मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) की तरह ही अब सरकारी स्कूलों (Government Schools) में भी LKG और UKG की कक्षाएं चलाई जाएंगी, इसकी शुरूआत अगले सत्र से होगी. वहीं इन कक्षाओं के लिए अलग से शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ये जरूरी फैसला किया हैं. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक खाका तैयार कर लिया है.
और पढ़ें: एमपी: नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण मामले में प्यारे मियां के खिलाफ SIT ने पहली चार्जशीट की दाखिल
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों में एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं को शुरुआत करने की पूरी तैयारी हो गई है. इसके लिए आंगनबाड़ी को चुना जाएगा. प्रदेश भर की हर जिले की सभी आंगनबाड़ियों में एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं लगायी जाएंगी. इनके लिए शिक्षक भी अलग से नियुक्त किए
उन्होंने आगे कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए ही LKG और UKG की शुरुआत कर रहे हैं ताकि ग्रामीण इलाकों के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का ज्ञान हो सके. बच्चे पहाड़ा,खड़ी और वर्णमाला को सीख सकें.बेसिक शिक्षा मजबूत होने से शिक्षा की नींव भी मजबूत होगी.
बता दें कि अभी तक सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से शुरुआत होती थी. लेकिन अब प्राइवेट स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में बच्चों को LKG और UKG कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. सरकार के इस पहल से बच्चों को काफी फायदा होगा उनके शब्दों का ज्ञान होगा और बेसिक शिक्षा मजबूत होगी.