भीड़ हिंसा में मारे गए किसान के परिवार को 2 लाख का मुआवजा देगी मध्य प्रदेश सरकार

धार जिले में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ हिंसा में मारे गये 35 वर्षीय किसान के परिवार को राज्य सरकार ने दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
भीड़ हिंसा में मारे गए किसान के परिवार को 2 लाख का मुआवजा देगी मध्य प्रदेश सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ हिंसा में मारे गये 35 वर्षीय किसान के परिवार को राज्य सरकार ने दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि भीड़ हिंसा में मारे गये किसान गणेश पटेल (35) के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना में घायल लोगों का इलाज राज्य सरकार करा रही है. सिलावट ने बताया कि भीड़ हिंसा के मामले को मुख्यमंत्री कमलनाथ गंभीरता से ले रहे हैं. मामले में विशेष जांच दल (SIT) भी गठित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश : सीएम कमलनाथ को शिवराज सिंह चौहान ने दी खुली चुनौती, कही ये बात

अधिकारियों ने बताया कि धार जिले के मनावर क्षेत्र में मजदूरों से अपनी पेशगी रकम वसूल करने आये सात किसानों पर एक समूह ने बुधवार को पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया था. इस हमले में इंदौर जिले के किसान गणेश पटेल (35) की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना में हताहत लोगों के खिलाफ अफवाह फैलायी गयी थी कि वे बच्चा चुराने आये हैं. उन्होंने बताया कि भीड़ हिंसा में मारा गया पटेल इंदौर से करीब 45 किलोमीटर दूर श्योपुरखेड़ा गांव में खेती-किसानी करता था. उसके परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं. उसके पिता का देहांत हो चुका है.

यह भी पढ़ेंः धार में मॉब लिंचिंग पर DGP बोले- वीडियो बनाने वालों को भी घटना रोकनी चाहिए थी

अधिकारियों ने बताया कि पटेल, इंदौर और उज्जैन जिलों के परिचित किसानों को अपने वाहन से धार जिले के मनावर क्षेत्र ले गया था. अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ हिंसा में गंभीर रूप से घायल चार किसानों को इंदौर के परमार्थिक क्षेत्र के चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Source : Bhasha

madhya-pradesh Dhar District Tulsi Silawat Dhar Mob Lynching
Advertisment
Advertisment
Advertisment