Advertisment

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, कई दिनों से थे बीमार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tondon) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Lalji Tondon

लालजी टंडन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tondon) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 85 वर्षीय लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था.

यह भी पढ़ेंः Covid-19 Symptoms: कोरोना के मरीजों में दिखा ये नया लक्षण, अब तक नहीं हुई थी पहचान

लालजी टंडन पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. देर रात उनकी हालत फिर बिगड़ गई थी. गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसकी जानकारी लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने दी थी. डॉ. राकेश कपूर ने कहा था कि आज उनकी तबीयत ज्यादा गंभीर है. इसके बाद उन्हें फुल सपोर्ट पर रखा गया था. जानकारी के मुताबिक लालजी टंडन को 11 जून को सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्‍कत के कारण लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ेंः Covid-19: प्लाज्मा को लेकर की जा रही ठगी, 200 से अधिक लोगों को बनाया शिकार

किडनी और लिवर में भी परेशानी
लालजी टंडन का 13 जून को ऑपरेशन भी किया गया था. उनका हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, लालजी टंडन के किडनी फंक्शन में दिक्कत थी. ऐसे में डायलिसिस करनी पड़ रही थी. अब लिवर फंक्शन में भी दिक्कत शुरू हो गया था. लालजी टंडन की तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही थी. इस वजह से उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्‍य प्रदेश का अतिरिक्‍त कार्यभार दिया गया था.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh mp governor Lalji Tondon lalji tondon passes away
Advertisment
Advertisment