मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी के नेताओं को कहा रावण

बोले गृहमंत्री बाला बच्चन अबकी बार इंदौर से काग्रेस का ही प्रत्याशी जीतेगा और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी के नेताओं को कहा रावण

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी (फाइल फोटो)

Advertisment

इंदौर में कांग्रेस के होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी नेताओं को रावण कहकर संबोधित किया. पटवारी ने कहा कि अहंकार तो रावण को भी नहीं बचा सका. बीजेपी के नेता कहा बचेंगे. इन रावणों से अनुरोध है कि अहंकार न करें. उन्होंने कहा कि इंदौर से सुमित्रा महाजन की भी छुट्टी कर दी है. इस बार कुछ भी हो जाए इंदौर से काग्रेस का ही प्रत्याशी जीतेगा और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. ताई का कांग्रेस हमेशा सम्मान करती आई है, उनके लिए नेगेटिव बात हमने कभी नहीं कही, लेकिन अब ताई से इंदौर थक गया है. बीजेपी के अहंकार ने उन्हें मध्य प्रदेश की सत्ता से बाहर किया है. इन रावणों से मेरा कहना है कि अहंकार कम करें. राहुल गांधी के 2 सीट से चुनाव लड़ने की बात पर बोले कि पहले भी पीएम प्रत्याशी 2 सीटों से चुनाव लड़ते रहे हैं. साउथ के कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी वहां से चुनाव लड़े. 

यह भी पढ़ें - NN Opinion Poll Live: यूपी में SP-BSP गठबंधन को 42 सीट, बीजेपी को मिलेगी महज 37 सीट, कांग्रेस का बुरा हाल

वहीं दूसरी तरफ इंदौर में ही होली मिलन सम्मारोह में पहुंचे गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि इंदौर की सीट कांग्रेस पार्टी जीतेगी. राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 20 से अधिक सीटे जीतेगी. बाला बच्चन ने कहा कि इंदौर की सीट के लिए पार्टी का सर्वे किया जा रहा है. नेताओं और कार्यकर्ताओं से राय ली जा रही है. जो प्रत्याशी सबसे मजबूत होगा, उसे पार्टी टिकट देगी. कांग्रेस जल्द ही इंदौर के प्रत्याशी का नाम घोषित करेगी. वहीं बीजेपी का प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने के सवाल पर गृहमंत्री बोले कि पार्टी का प्रोसेस जारी है. जैसे ही पूरा होगा नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

BJP congress rahul gandhi madhya-pradesh lok sabha election 2019 Ravan Jeetu Patwari bala bachhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment