मध्यप्रदेश में अब माफियाओं की नहीं खैर, सीएम कमलनाथ ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

इसके लिए खास गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
News State

मध्यप्रदेश सीएम कमलनाथ( Photo Credit : News State)

Advertisment

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के राज में प्रशासन ने माफिया राज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके लिए खास गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई. इसमें माफियाओं पर कार्रवाई की रणनीति तय की जाएगी. बैठक में गृहमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता एवं एसआईटी, आईजी एवं कमिश्नर जबलपुर,इंदौर,ग्वालियर,भोपाल, कलेक्टर इंदौर एवं कमिश्नर इंदौर नगर निगम शामिल होंगे.

इंदौर और ग्वालियर में माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. जिसमें प्रशासन और पुलिस के मैदानी अधिकारियों को बुलाया गया है. सूत्र बताते हैं कि बैठक में अब तक माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा होगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बीजेपी को नए प्रदेशाध्यक्ष के लिए कठिन परीक्षा से पड़ सकता है गुजरना

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़े शहरों के कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और नगर निगम के कमिश्नरों को बुलाया है. जिनसे उनके क्षेत्रों में माफियाओं से जुड़ी जानकारी ली जाएगी. उल्लेखनीय है कि सरकार ने करीब तीन माह पहले रेत माफिया, मिलावटखोर सहित अन्य गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.

अभियान के दौरान मिलावट खोरों के खिलाफ 94 एफआईआर दर्ज की गई और 31 कारोबारियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हुई. पिछले एक माह में 1313 उर्वरक विक्रेताओं और गोदामों का निरीक्षण कर लिए गए नमूनों में 110 प्रकरणों में मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.

माफिया राज को लेकर विधि एवं विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने विपक्ष पर निशाना भी साधा है. सरकार ने एक साल में माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी है. उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन को ताक में रखकर माफिया प्रदेश में दशकों से समानांतर सरकार चला रहे थे.

Source : News Nation Bureau

kamlnath Mafia
Advertisment
Advertisment
Advertisment