मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में जल संसाधन मंत्री सुखदेव पांसे पर अब हत्या का मुकदमा चलेगा. बैतुल जिले में पारदियों के घर जलाने और हत्या करने के मामले में भोपाल की विशेष अदालत ने गुरुवार को उनके खिलाफ आरोप तय किए हैं. इस मामले में अब 3 नवंबर को अगली सुनवाई होगी.
यह भी पढ़ेंः 6 बड़े राजनेता, 4 आईपीएस (IPS), 5 आईएएस (IAS) भी हनीट्रैप के शिकार!
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में पारदियों के घर जला दिए गए थे और कुछ लोगों की भी हत्या कर दी गई थी. 11 सितंबर 2007 को इस घटना को अंजाम दिया गया था. इस केस में राज्य के मौजूदा जल संसाधन मंत्री सुखदेव पांसे का भी नाम आया था. पुलिस ने पांसे और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. बाद में बैतूल जिला अदालत के मामले में आरोपियों को बरी कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः बाढ़ से लोग बेहाल, शिवराज हुए कमलनाथ पर हमलावर, कहा- 'कुंभकर्णी नींद सो रही सरकार'
बैतूल की अदालत के फैसले के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल की थी. जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ नए सिरे से मुकदमा चलाने के आदेश दिए थे. इस केस को बैतूल की जिला अदालत से सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित भोपाल की विशेष अदालत में स्थानांतरित किया गया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो