एमपी में मंत्रियों को हर महीने देना हेागा रिपोर्ट कार्ड

मध्यप्रदेश के मंत्रियों को हर माह अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड देना होगा. साथ ही उनकी रेटिंग भी तय की जाएगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
CM Shivraj Singh Chouhan

CM Shivraj Singh Chouhan( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

मध्यप्रदेश के मंत्रियों को हर माह अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड देना होगा. साथ ही उनकी रेटिंग भी तय की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, "आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार है. मंत्रीगण इसे तेजी से अमल में लाएं. हमें एक दिन भी व्यर्थ नहीं करना है. हमें परिणाम देना है. मंत्रीगण प्रत्येक सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करें. केंद्र की हर योजना में मध्यप्रदेश को नंबर वन रहना है. हर महीने प्रत्येक विभाग के कार्य की रेटिंग की जाएगी. हमें प्रदेश का तेज गति से विकास एवं जनता का कल्याण करना है, साथ ही प्रदेश में सुशासन सुनिश्चित करना है."

और पढ़ें: कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर इंदौर में दो कारखाने सील

मुख्यमंत्री चौहान ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि "हमें आर्थिक संकट में राह निकालनी है. केंद्र की हर एक योजना में प्रदेश के लिए अधिक से अधिक राशि प्राप्त करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए."

चौहान ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर हर विभाग की ऑनलाइन प्रगति प्रतिदिन प्राप्त होती है, जिसकी नियमित समीक्षा की जाएगी. वे प्रत्येक योजना की प्रथक प्रथक समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रदेश में सुशासन हम सबकी जिम्मेवारी है. एक ओर जहां जनता को समय पर योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, वहीं प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए. असामाजिक तत्व, गुंडे, बदमाशों, माफियाओं को नेस्तनाबूत कर देना हमारा संकल्प है. इसके लिए हम नए कानून भी बना रहे हैं."

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रेम के जाल में फंसा कर धर्मातरण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ढोंगी और पाखंडियों के खिलाफ भी प्रदेश में निरंतर कार्रवाई की जा रही है.

Source : IANS

madhya-pradesh मध्य प्रदेश CM Shivraj Singh Chouhan सीएम शिवराज सिंह चौहान report card रिपोर्ट कार्ड MP Ministers एमपी के मंत्री
Advertisment
Advertisment
Advertisment