जानें सदन में सवाल उठाने के मामले में किस प्रदेश के सांसद है सबसे आगे

सवालों को लेकर जारी सदन की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के तीन सांसद टॉप 10 में रहे, मंदसौर के बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने सबसे ज्यादा सवाल उठाए. उन्होंने कुल 699 सवाल पूछे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जानें सदन में सवाल उठाने के मामले में किस प्रदेश के सांसद है सबसे आगे

सांकेतिक तस्वीर

Advertisment

सवालों को लेकर जारी सदन की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के तीन सांसद टॉप 10 में रहे, मंदसौर के बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने सबसे ज्यादा सवाल उठाए. उन्होंने कुल 699 सवाल पूछे. कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरे नंबर पर रहे. उन्होनें 648 सवाल पूछे. वहीं बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान सदन में उपस्थिति के मामले में भी पीछे रहे और सवाल पूछने के मामले में भी सबसे नीचे पायदान पर खड़े हैं.

सांसदों की विस्तारपूर्वक रिपोर्ट

सांसद के नाम पार्टी का नाम  सवालों की संख्या
सुधीर गुप्ता (मंदसौर)  बीजेपी   699
ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना)  कांग्रेस   648
वीरेंद्र कुमार (टीकमगढ़)  बीजेपी   351
रोडमल नागर (राजगढ़)  बीजेपी   333
प्रहलाद सिंह पटेल (दमोह)  बीजेपी   332
गणेश सिंह (सतना)  बीजेपी   301
आलोक संजर (भोपाल)  बीजेपी   298
लक्ष्मीनारायण यादव (सागर)  बीजेपी   237
रिति पाठक (सीधी)  बीजेपी   216
अनूप मिश्रा (मुरैना)  बीजेपी   208
ज्योति धुर्वे (बैतूल)  बीजेपी   196
राकेश सिंह (जबलपुर)  बीजेपी   194
कमलनाथ (छिंदवाड़ा)  बीजेपी   192
उदयप्रताप सिंह (होशंगाबाद)  बीजेपी   163
चिंतामण मालवीय (उज्जैन)  बीजेपी   135
सुभाष पटेल (खरगोन बड़वानी)  बीजेपी    88
नंदकुमारसिंह चौहान (खंडवा)   बीजेपी    0
 

Source : News Nation Bureau

parliament lok sabha election 2019 Congress BJP Madhya Pradesh MP Jyotiraditya Madhavrao Scindia
Advertisment
Advertisment
Advertisment