Jitu Patwari on Shivraj Singh Chohuan Son: देशभर में इस समय सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर तीखे हमले और पलटवार करते नजर आ रही हैं. इस माहौल में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी अपने गृह जिले में काफी सक्रिय हो गए हैं. हाल ही में सीहोर के भेरूंदा में आयोजित कार्यकर्ता आभार सम्मेलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के CM के बिगड़े बोल, बयान सुनकर टेंशन में आ सकती है BJP
जीतू पटवारी का सोशल मीडिया पर तीखा जवाब
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म' एक्स' पर पोस्ट कर कहा,'' शिवराज के युवराज कह रहे हैं कि दिल्ली डर रही है. यह 100 सच है.'' पटवारी ने आगे लिखा,'' देश भी डरे हुए तानाशाह को गौर से देख रहा है. डर पार्टी के अंदर असहमति की आवाज का, डर बड़े नेताओं की बगावत का, डर गठबंधन के प्रबंधन का, डर समर्थन की सरकार के गिरने का, डर टिकी हुई कुर्सी के हिलते हुए पांवों का. टीम बीजेपी यह मत सोचिए कि शिवराज की विरासत में कोई बच्चा है लेकिन, यह जरूर देखिए कि यह डर अच्छा है.''
आभार सम्मेलन में कार्तिकेय चौहान का संबोधन
वहीं सीहोर के भेरूंदा में आयोजित इस आभार सम्मेलन का आयोजन शिवराज सिंह चौहान की जीत के बाद जनता का आभार व्यक्त करने के लिए किया गया था. इस कार्यक्रम को शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया, जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान कार्तिकेय चौहान ने भी जनता को संबोधित किया और कहा, ''दुनिया ने हमारी बहुत परीक्षा ली है. मैं आपमें, मुझमें और पिता शिवराज में कोई फर्क नहीं समझता. 2023 के चुनाव में शिवराज सिंह पर उंगलियां उठाई गई थी कि सरकार बनाना मुश्किल है लेकिन जनता ने विपक्ष बुद्धिजीवियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.''
शिवराज सिंह की लोकप्रियता पर कार्तिकेय का विश्वास
कार्तिकेय चौहान ने अपने पिता शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता पर विश्वास जताते हुए कहा, ''हमारे नेता मुख्यमंत्री के तौर पर काफी लोकप्रिय थे, लेकिन जब से वो मुख्यमंत्री नहीं रहे तो और ज्यादा लोकप्रिय हो गए. प्रचंड जीत के बाद जब हमारे नेता दिल्ली गए हैं तो पूरा दिल्ली भी नतमस्तक है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उनकी सबसे बड़े नेताओं में गिनती की जाती है.''
राजनीतिक तकरार और भविष्य की दिशा
इसके साथ ही आपको बता दें कि इन बयानों और प्रतिक्रियाओं से स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश की राजनीति में आने वाले समय में भी आरोप-प्रत्यारोप की यह सिलसिला जारी रहेगा. एक ओर कांग्रेस अपने विरोधियों पर तीखे हमले जारी रखेगी, तो दूसरी ओर बीजेपी अपने नेताओं की लोकप्रियता और जनता के समर्थन का हवाला देकर मजबूती दिखाने की कोशिश करेगी. कार्तिकेय सिंह चौहान की सक्रियता से यह भी संकेत मिलते हैं कि वे भविष्य में राजनीति में और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- जीतू पटवारी का शिवराज सिंह चौहान के बेटे पर तीखा हमला
- जीतू पटवारी का सोशल मीडिया के जरिए तीखा जवाब
- एमपी में मचा सियासी हलचल
Source : News Nation Bureau