लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं, जिन पर चार चरणों में वोटिंग होगी. ऐसे में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टियां किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. मैदान में सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की तरफ से धुआंधार रैलियां और जनसभाएं कर पार्टी के लिए जनता से वोट की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) आज छिंदवाड़ा के पांर्ढुना विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी. जिसकी शुरुआत 29 अप्रैल को होगी. प्रदेश में पहले चरण में 29 अप्रैल को, दूसरे चरण में 6 मई, तीसरे चरण में 12 मई और चौथे चरण में 19 मई को मतदान होगा. 23 मई को मतगणना की जाएगी.
Source : News Nation Bureau