Advertisment

एमपी में बिजली चोरी की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार

मध्य प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग ने अनोखा रास्ता चुना है, जो भी व्यक्ति बिजली चोरी की सूचना देगा उसे वसूली गई राशि में से दस प्रतिशत बतौर पुरस्कार दिया जाएगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
एमपी में बिजली चोरी की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार

एमपी में बिजली चोरी की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

मध्य प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग ने अनोखा रास्ता चुना है, जो भी व्यक्ति बिजली चोरी की सूचना देगा उसे वसूली गई राशि में से दस प्रतिशत बतौर पुरस्कार दिया जाएगा. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए इनाम योजना घोषित की है. अवैध उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने का प्रावधान है. सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाएगा. इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है.

और पढ़ें: पूरा विश्व कह रहा है कि भारत किस प्रकार से बदनाम हो रहा है: पूर्व सीएम कमलनाथ

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि बिजली के अवैध उपयोग या चोरी के संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है. सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी. कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा. सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कंपनी मुख्यालय से किया जाएगा. प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी.

इसके साथ ही प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी. कंपनी मुख्यालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल गठित किया गया है.

government madhya-pradesh मध्य प्रदेश Electricity बिजली power सरकार बिजली विभाग
Advertisment
Advertisment