Advertisment

एक कार्यक्रम में खुद को CM कह बैठे शिवराज सिंह चौहान, VIDEO वायरल

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण जहां एक ओर ठहाकों से भरा हुआ था, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने विजन और मिशन को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Shivraj Singh Chouhan News

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान( Photo Credit : News Nation )

Shivraj Singh Chouhan News: शनिवार को दिल्ली स्थित इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट (ICAR) की राष्ट्रीय संगोष्ठी और पूर्व छात्रों के मिलन समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन के दौरान कुछ ऐसा कहा कि सभागार में ठहाके गूंजने लगे. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा और उनका पूरा भाषण किस विषय पर केंद्रित था. शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा, ''मैं सूची बनवा रहा था कि और किस-किस से मिलूं. आप सबसे बात करना चाहता हूं, क्योंकि मुख्यमंत्री को हर विषय की जानकारी नहीं होती.'' जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया है, वे हंसते हुए बोले, ''मुख्यमंत्री नहीं, कृषि मंत्री. चार बार का सीएम रहा हूं. बीस-इक्कीस साल रहा हूं तो कुछ दिन तो लगेंगे भूलने में. वहां भी मुझे गुमान नहीं था कि हम ही सबकुछ जानते हैं.'' उनके इस बयान पर सभागार में ठहाके गूंजने लगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: झमाझम बारिश के साथ MP में मानसून की एंट्री, राजस्थान में भी जल्द बरसेंगे बादल

पीएम मोदी का विजन और मिशन

आपको बता दें कि शिवराज सिंह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मिशन पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी जी का विजन और मिशन कृषि के क्षेत्र को आगे बढ़ाना और किसान का कल्याण करना है. मैं जिस दिन से कृषि मंत्री बना हूं तभी से दिन-रात यही सोच रहा हूं कि किसानों के जीवन को कैसे और बेहतर बनाएं.''

कृषि मंत्री के रूप में अपना विजन

वहीं शिवराज सिंह ने कृषि मंत्री के रूप में अपने विजन को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा, ''हम मिलकर कोई ऐसा रोड मैप बना लें, जिस पर चलकर न केवल भारतीय कृषि और किसान का कल्याण हो सके बल्कि हम भारत को दुनिया का फूड बास्केट बना दें, दुनिया को अन्न खिलाएं, एक्सपोर्ट करें. हमें किसानों को विज्ञान से जोड़ना है और इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र बहुत उपयोगी है.''

किसान और विज्ञान को जोड़ने की जिद

इसके साथ ही आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में यह भी कहा कि वे किसान और विज्ञान को जोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''हमारे यहां 86% किसान स्मॉल मार्जिनल फार्मर हैं. हमको खेती का मॉडल ऐसा बनाना पड़ेगा कि किसान एक हेक्टेयर तक की खेती में अपनी आजीविका ठीक से चला सकें. कृषि के परिदृश्य को पूरी तरह से बदलना मेरी जिद है. मैं किसान और विज्ञान को जोड़ना चाहता हूं.''

छोटे और सीमांत किसानों के लिए योजना

Advertisment

आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक स्थायी मॉडल विकसित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ''हमारे यहां 86% किसान स्मॉल मार्जिनल फार्मर हैं. हमें खेती का ऐसा मॉडल बनाना पड़ेगा कि किसान एक हेक्टेयर तक की खेती में अपनी आजीविका ठीक से चला सकें. कृषि के परिदृश्य को पूरी तरह से बदलना मेरी जिद है. मैं किसान और विज्ञान को जोड़ना चाहता हूं.''

HIGHLIGHTS

  • एक कार्यक्रम में खुद को CM कह बैठे शिवराज सिंह चौहान
  • जानें पीएम मोदी का विजन और मिशन
  • किसान और विज्ञान को जोड़ने की जिद

Source : News Nation Bureau

Union Agriculture Minister Madhya Pradesh Hindi News BJP Leader ICAR Event MP News in Hindi MP News Union Minister Shivraj Singh Chouhan madhya-pradesh Big Breaking News BJP Agriculture Minister Madhya Pradesh Cm madhya-pradesh-news Shivraj Singh Chouhan
Advertisment
Advertisment