मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भिंड जिले में असामाजिक तत्वों ने डाकिए से डाक मतपत्र लूट लिए. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया है. कांग्रेस का आरोप है कि डाक मतपत्र लूटने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े लोग हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर बाद अटेर विधानसभा क्षेत्र के 256 डाक मतपत्रों को लेकर डाकिया राजेंद्र यादव जिलाधिकारी कार्यालय जा रहा था, तभी रास्ते में जेल के पास 10 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने उसे रोका और उससे डाक मतपत्रों की बोरी छीन ली.
अटेर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत कटारे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए आरोप लगाया कि मतपत्रों की लूट में शामिल लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेरेबंदी कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, और दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Source : IANS