मध्य प्रदेश की प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) का नाम फिर से बदला जाना है. PEB का नाम बदल कर राज्य कर्मचारी चयन आयोग करने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य शासन को भेजा जाना है. बता दें कि पहले की सरकार में व्यापम का नाम बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड किया गया था. इस आयोग में 31 सदस्य होंगे जिसमें 14 पदेन सदस्य, 11 मनोनीत और 7 बोर्ड के कार्यकारी सदस्य रहेंगे. नाम बदलने की यह प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के बाद आरम्भ होगी.
यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने पेश किया अपनी सरकार के 70 दिनों का रिपोर्ट कार्ड, जानें 10 खास बातें
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के बारे में
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की स्थापना वर्ष 1970 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूर्व चिकित्सीय परीक्षा बोर्ड के रुप में की गई थी. बाद में, वर्ष 1981 में पूर्व-इंजीनियरिंग मंडल का गठन किया गया था. इसके षीघ्र पश्चात वर्ष 1982 में इन दोनों मंडलों को सम्मिलित कर मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम दिया गया. शासन के आदेश क्रमांक 1325-1717-42-82 दिनांक 17.4.82 द्वारा मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल को राज्य में विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा संचालित करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है. वर्तमान में मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मडल द्वारा निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाऐं आयोजित की जाती है:-
यह भी पढ़ें: व्यापमं घोटाले पर भी बनेगी फिल्म, जानिए कब होगी रिलीज
पी.पी.टी.- पॉलटेक्निक डिप्लोमा पाठ्क्रम में प्रवेश परीक्षा
पी.ए.टी. प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट: बी.टेक(कृषि अभियांत्रिकी), बी.एससी.(कृषि), बी.एससी.(वानिकी), बी.एससी.(उद्यानिकी) एवं बी.एससी.(कृषि एवं उद्यमिता) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा
जी.एन.टी.एस.टी.- जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण; केवल लड़कियों के लिए प्रवेश परीक्षा
पी.एन.एस.टी.-बी.एस.सी., नर्सिंग प्रशिक्षण; केवल लड़कियों के लिए प्रवेश परीक्षा
पी.ए.एच.यू.एन.टी.-प्री-आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी, नैच्यूरापैथी एवं योगा उपाधि पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा
प्री बी.एड.- बैचलर ऑफ एजुकेशन पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा
डी.ए.एच.ई.टी.- डिप्लोमा इन एनीमल हस्बेंडरी प्रवेश परीक्षा
पी.व्ही.एण्ड.एफ.टी.- प्री-वेटरीनरी एवं फिशरीज पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश परीक्षा
एस.ओ.ई.- उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा
एस.ओ.एम.-आदर्श विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा
Source : News Nation Bureau