मप्र के 51 जिलों वैक्सिनेशन के ड्राई रन की तैयारियां पूरी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा की.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Imaginative Pic

आज 51 जिलों में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्य में शुक्रवार को ड्राई रन होने वाला है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के लिए वैक्सिनेशन के पूर्व रिहर्सल के तौर पर तैयारियों को परखने के लिए भोपाल में दो जनवरी के सफल आयोजन के बाद अब आठ जनवरी को प्रदेश के शेष सभी 51 जिलों में ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में चार स्थानों भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में कोल्ड चेन स्टोर तैयार किया है. पहले इन स्टोर में स्वीकृत वैक्सीन का भंडारण होगा. यहां से वैक्सीन को संभाग, संभाग से जिलों और जिलों से पीएचसी में बनाए गए कोल्ड चेन स्टोर में भेजा जाएगा. यहां से वैक्सीन सीधे टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाई जाएगी, जहां पर पहले से रजिस्टर्ड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा. पहले चरण में सभी हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होगा. प्रदेश में ऐसे हेल्थ वर्कर की संख्या चार लाख है. इनको कोविड प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड किया गया है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जिस दिन और जिस समय वैक्सीन लगाई जानी है, उसको कोविड प्लेटफॉर्म के माध्यम से उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा सूचना दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन के लिए प्रस्तावित सभी टीकाकरण केंद्र पर कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh covid-19 corona-virus कोरोनावायरस corona-vaccine मध्य प्रदेश कोरोना वैक्सीन शिवराज सिंह चौहान vaccine Dry Run कोरोना वैक्सीन ड्राई रन
Advertisment
Advertisment
Advertisment