कभी कभी कड़वा घूंट पीकर करनी पड़ती है समाज सेवा : कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए नेताओं के साथ काम करने का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार कड़वा घूंट पीकर भी समाज सेवा करनी होती है, इसी को राजनीति कहते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Corona

BJP leader Kailash Vijayvargiya( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए नेताओं के साथ काम करने का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार कड़वा घूंट पीकर भी समाज सेवा करनी होती है, इसी को राजनीति कहते हैं. बीजेपी द्वारा मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले 24 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्रवार वर्चुअल रैलियां आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र की रैली हुई. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से संबोधित किया वहीं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर से शामिल हुए.

और पढ़ें: एमपी की जनता उपचुनाव में भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

इस वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, "कई कार्यकर्ताओं और मेरे जैसे कार्यकर्ता के भी मन में कभी कभी यह विचार आता है कि जिन कांग्रेस के लोगों के साथ हम लड़ते रहे उनके लिए हम कैसे काम करेंगे. मित्रो, राजनीति इसी को कहते हैं. कभी कभी कड़वा घूंट पीकर भी समाज सेवा करनी होती है. मैं जानता हूं, सांवेर के कार्यकर्ताओं से मिला.. उन्होंने कहा कि हम कैसे कांग्रेस का काम करेंगे. यह कांग्रेस का काम नहीं है क्योंकि तुलसी राम सिलावट ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है."

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विजयवर्गीय ने कहा, "बीजेपी में सिलावट सिर्फ अकेले नहीं आए हैं अपने साथ विधायकों की फौज लेकर आए हैं. उस फौज के कारण शिवराज सिंह चौहान आज मुख्यमंत्री हैं. शिवराज सिंह लगातार मुख्यमंत्री बने रहें इसके लिए बहुत जरूरी है कि यह सीट हम जीते."

ज्ञात हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ तत्कालीन 22 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ने के साथ विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उसी के कारण इन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें से एक है इंदौर की सांवेर सीट, जहां से सिलावट उम्मीदवार हैं. सिलावट की गिनती सिंधिया के करीबियों में होती है.

BJP congress madhya-pradesh MP Politics Kailash Vijayavargiya
Advertisment
Advertisment
Advertisment