मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरु किया। बस में करीब 50 यात्री बैठे हुए थे।
पुलिस कंट्रोल रूम से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर से डिंडोरी आ रही निजी यात्री बस शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात लगभग ढाई बजे शाहपुर थाने के जोगी टिकरिया मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
और पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचे लड़के, बजरंग दल वालों ने शर्ट उतरवाई फिर बेल्ट से पीटा
पुलिस के अनुसार, मृतकों में रोहित साहू, संजू बर्मन, अवधेश, रोहिल शेख व जीतू मुड़िया और एक अन्य शामिल है।
इस हादसे में 29 यात्री घायल हुए है, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है और उन्हें उपचार के लिए जबलपुर भेज दिया गया है। वहीं अन्य का डिंडोरी अस्पताल में इलाज जारी है।
और पढ़ें: बदमाशों ने चलते ट्रक को लूटा, ड्राइवर को बंधक बनाकर 1 करोड़ के मोबाइल उड़ाए
Source : IANS