6 दिन से ठंड से ठिठुर रहे मप्र में सातवें दिन गुरुवार को मौसम के तेवर और सर्द हो गए. भोपाल में सीजन में पहली बार शीतलहर चली. यहां रात का तापमान 6.0 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसी ही ठंड प्रदेश के अन्य शहरों में भी पड़ी. इंदौर में भी तापमान लगातार गिरावट दर्ज हुई. पूर्वोत्तर से चलने वाली बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.. इंदौर में 7.8 फीसद तापमान दर्ज किया गया ..सुबह से चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को सर्दी का एहसास करा दिया. मध्य प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात के तापमान में आई गिरावट. पचमढ़ी का न्यूनतम 6 डिग्री दर्ज किया गया. पचमढ़ी की झील, गार्डन में बर्फ जम गई है.
यह भी पढ़ेंः शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी, चल रहीं हैं बर्फीली हवाएं
पचमढ़ी, खजुराहो, दतिया, ग्वालियर, बैतूल, नौगांव और मंडला में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम रहा. सीधी और नरसिंहपुर को छोड़कर बाकी शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम रहा. प्रदेश का 95 फीसदी हिस्सा ठंड की चपेट में रहा. ठंड की चपेट में प्रदेश का 95 फीसदी हिस्सा रहा.
भोपाल में अगले छह दिन का क्या होगा तापमान
दिनांक न्यूनतम अधिकतम
20/12 6.0 24.0
21/12 6.0 24.0
22/12 7.0 25.0
23/12 8.0 25.0
24/12 8.0 26.0
25/12 9.0 26.0
26/12 10.0 25.0
जबलपुर में अगले छह दिन का क्या होगा तापमान
20/12 7.0 23.0
21/12 7.0 23.0
22/12 8.0 23.0
23/12 9.0 24.0
24/12 10.0 24.0
25/12 10.0 23.0
ग्वालियर में अगले छह दिन का क्या होगा तापमान
20/12 4.0 25.0
21/12 5.0 25.0
22/12 6.0 24.0
23/12 6.0 24.0
24/12 7.0 24.0
25/12 8.0 23.0
26/12 8.0 23.0
Source : News Nation Bureau