मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी समारोह के दौरान एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और फिर उस व्यक्ति को जूतों पर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया गया. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें- कमलनाथ मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा से सिंधिया समर्थक मंत्री हुए बेचैन, जानें क्यों
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक 16 जून को मंदसौर में एक शादी समारोह का हिस्सा बनने गांव में पहुंचा था. वहीं उसकी किसी बात को लेकर लोगों से बहस हुई, जिसके बाद लोगों ने बीच सड़क पर ही उस युवक की बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं, पिटाई करने वाले लोगों ने उस युवक को अपने जूतों पर नाक भी रगड़वाई.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में नौकरी छोड़कर जा रहे हैं पुलिसकर्मी, इस वजह से हैं परेशान
इस हैरान करने वाली घटना के बाद से ही पीड़िता युवक लापता है. वीडिया के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन जागा है. घटना को लेकर मंदसौर उप-मंडल पुलिस अधिकारी दिलीप सिंह बिलवाल का कहना है कि हमें एक वीडियो मिला है जिसके आधार पर हम दोषियों की पहचान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच की जा रही है और साथ ही पीड़ित की तलाश जारी है.
वीडियो देखें-