मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी, तालाब और नाले उफान पर हैं. कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदियों और नालों को पार कर रहे हैं. कई बार हादसे हो जाते हैं और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है. ताजा मामला राजगढ़ जिले से सामने आया है, जहां उफनती नदी को पार करने की कोशिश में एक युवक की जान चली गई है.
यह भी पढ़ें- बिछाया जाल : आतंकी तक पहुंचने के लिए NIA अफसरों ने बेची सब्जी
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को जिले के मोहन गांव के पास एक युवक सुकड़ नदी पार करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि जब युवक नदी में उतर रहा था तो किनारे पर खड़े लोगों ने उसे सतर्क भी किया, लेकिन इसकी परवाह किए बगैर युवक नदी पार करने लगा. तभी अचानक तेज बहाव की वजह से वह पानी में बह गया. वह युवक तेज बहाव में बहता ही चला गया और किनारे खड़े लोग सिर्फ चिल्लाते रहे.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बच्चों की रुचि के अनुरूप विकसित होंगे बाल शिक्षा केंद्र
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मदद के लिए गोताखोरों को बुलाया गया. काफी तलाश के बाद युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान बोड़ा थाना इलाके के मंडावर गांव निवासी रामसिंह वर्मा के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह वीडियो देखें-