मध्य प्रदेश सरकार ने मीसा बंदियों की पेंशन एक बार फिर से शुरु कर दी है. पहली किश्त में 2 हजार से ज्यादा मीसाबंदियों के लिए पेंशन जारी की गई है. कांग्रेस ने सत्ता में आते ही मीसाबंदियों की पेंशन पर रोक लगा दी थी. जिसके लिए कांग्रेस की आलोचना भी हुई थी.
यह भी पढ़ें- कटनी की महिलाओं ने सहेली को श्मशान तक कंधा देकर विदा किया
इन बंदियों में पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग से लेकर पूर्व सीएम शिवराज चौहान भी शामिल हैं. मध्य प्रदेश में इमरजेंसी के दौरान जेल में डाले गए लोगों यानी मीसाबंदियों को एक बार फिर से पेंशन मिलने लगी है. सरकार ने 2 हजार से ज्यादा बंदियों को पेंशन जारी की है. कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद इनकी पेंशन रोक दी थी.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बादल छाए, भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में हाई अलर्ट
सरकार ने पेंशन रोकने का कारण यह बताया था कि जब तक मीसाबंदियों का वेरीफिकेशन नहीं होता तब तक पेंशन पर रोक लगाई जाती है. पेंशन के साथ ही सरकार ने मीसाबंदियों का एरियर भी जारी किया है. मीसाबंदियों को दी गई पेंशन की इस लिस्ट में पार्टी के पूर्व नेता कैलाश सारंग, सरताज सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, थावरचंद गहलोत, तपन भौमिक, अजय विश्नोई भी शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau