उदयगढ़ के रातमालिया गांव में एक महिला अपनी बच्ची को गोद में लेकर दूध पिला रही थी. बच्ची के साथ उसकी गोद में मोबाइल भी था. गाना बज रहा था. गाने की धुन पर बच्ची मंद-मंद मुस्करा रही थी लेकिन तभी एक धमाका हुआ और बच्ची की मुस्कान की जगह उसकी चीखों ने ले ली. मोबाइल की बैटरी फटने से महिला की मौत हो गई. और बच्ची बुरी तरह घायल हो गई.
यह भी पढ़ें ः भारतीय मोबाइल यूजर्स को न्यूज, गेम्स और सोशल मीडिया एप्स ज्यादा पसंद: रिपोर्ट
मुकाम सिंह डावर की 27 वर्षीय पत्नी बाली पति के पास ही बैठी थी. मृतक महिला के पति मुकमसिंह ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे के करीब महिला और परिजन खेत में कपास बीनने का काम करके घर लौटे थे. ढाई वर्षीय बालिका को अपनी गोद में लेकर बालीबाई बैठी हुई थी. उसकी गोद में ही कीपैड वाला चाइनीज मोबाइल रखा हुआ था. अचानक से एक विस्फोट हुआ और महिला के पेट और जांघ मैं छेद हो गए. ढाई वर्षीय बालिका रेणुका के पैर में भी जख्मी हो गई.
8 वर्ष पहले मुकाम सिंह डावर का दायां हाथ करंट में झुलस जाने से काटना पड़ा था. उसकी पहली पत्नी की बीमारी में मौत हो चुकी है जिससे उसके दो लड़के और एक लड़की है . बालीबाई उसकी दूसरी पत्नी थी . हालांकि कुछ लोगोंं का कहना है कि बाली को गोली मारी गई है. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
मोबाइल की बैटरी फटने से पहले के संकेत
- लिथियम आयन ये बनी बैटरियां चार्ज करने पर गर्म हो जाती हैं. ऐसे में इन्हें कम यूज़ करने भी ये बहुत ज्यादा हीट करती हैं. अगर आपके फोन की बैटरी बहुत ज्यादा गर्म हो रही है तो इसे तुरंत बदल दें वरना ये कभी भी फट सकती है.
- अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी फूल गई है तो ये कभी भी फट सकती है. बेहतर होगा कि आप अपने स्मार्टफोन की फूली हुई बैटरी को जल्द से बदल दें वरना ये आपकी जान को खतरा भी बन सकती है.
- इसके अलावा अगर स्मार्टफोन को टच करते ही वो गरम होने लगे तो एक बार स्पिन टेस्ट करके जरूर देखें. एक टेबल पर स्मार्टफोन की बैटरी को निकालकर घुमाएं. अगर बैटरी घूम जाए तो इसका मतलब है कि बैटरी कभी भी फूल सकती है और इसे बदलने की जरूरत है.
- कभी कभी स्मार्टफोन को फेंकने पर भी उसक ब्लास्ट होने का खतरा रहता है.
यह भी पढ़ें ः 40 करोड़ Mobile Number बंद होने का खतरा, कहीं आपका नंबर तो नहीं! बचने का है सिर्फ एक तरीका
- कम तापमान में स्मार्टफोन को चार्ज करने पर मोबाइल की बैटरी फटने का खतरा बना रहता है. लिथियम आयन बैटरीज़ को बहुत ठंडे वातावरण वाली जगह भी चार्ज नहीं करना चाहिए.
- बैटरी फटने के कारण
- कुछ मोबाइल फोन में सस्ते और घटिया इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे होते हैं जिनके फटने का डर हमेशा बना रहता है.
- इंटरनेशनल नंबर से कॉल या मिस्ड कॉल आने पर भी मोबाइल फोन की बैटरी फट सकती है. अगर कोई इंटरनेशनल नंबर से कॉल पर बात करता है और वह कुछ समय से ज्यादा देर तक बात करता है तो ऐसे में फोन ब्लास्ट हो सकता है.
- कुछ एंड्रॉएड स्मार्टफोन्स में मालवेयर और बग होता है जो चार्जिंग के दौरान मदरबोर्ड पर दबाव बनाते हैं जिससे फोन फट जाता है.
- ये है मोबाइल की बैटरी फटने के संकेत अब अगर आप अपनी और अपनों की जिंदगी बचाना चाहते हैं तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय इन बातों का खास ख्याल रखें. स्मार्टफोन यूज़ करने वालों को इसको लेकर सावधान रहना चाहिए वरना उनकी जान पर मुसीबत आ सकती है.
- चार्जिंग करते समय फोन का इस्तेमाल करने से फोन की बैटरी फटने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. चार्जिंग से फोन के मदरबोर्ड पर दबाव पड़ता है. चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करना बैटरी के फटने का सबसे बड़ा कारण है.
Source : RAKESH CHOUHAN