मध्य प्रदेश के चंबल संभाग की मुरैना विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान होगा. यहां पर उपचुनाव को लेकर सियासत थोड़ी बदली हुई दिखाई दे रही है. क्योंकि विधायक रघुराज सिंह कंसाना ने पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 में बीजेपी उम्मीदवार रुस्तम सिंह को 20849 वोटों से हराया था. तब कांग्रेस के टिकट पर कंसाना जीते और बीजेपी प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन अब पासा पलट चुका है, बीजेपी को शिकस्त देने वाले कंसाना खुद बीजेपी में शामिल हो गये हैं. वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि कांग्रेस इस सीट से अब तक 4 बार विजयी रही है जबकि बीजेपी 5 बार जीत दर्ज कर चुकी है.
यह भी पढ़ें : By Election : सुमावली विधानसभा क्षेत्र का 1977 से जानिए अब तक का इतिहास
मुरैना विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 53 हजार मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 39 हजार पुरुष, 1 लाख 12 हजार महिला और 16 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस सीट पर उपचुनाव के तहत 3 नवंबर को मतदान होगा. दरअसल, इस सीट पर उपचुनाव होने की वजह है रघुराज सिंह कंसाना भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाना. जिसकी वजह से यह सीट खाली हो गई. अब मुरैना विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
Source : News Nation Bureau