/newsnation/media/media_files/2025/05/29/W0SN5LUeXXnBmLiJTxa0.jpg)
representational image Photograph: (social)
Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र स्थित खुमानपुरा गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की दरांती से हत्या कर दी और फिर खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 47 किलोमीटर दूर की बताई जा रही है.
ये है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दंपति की पहचान लीलाधर का पुरा गांव निवासी रामविलास कुशवाह (55) और उनकी पत्नी सरोज कुशवाह (50) के रूप में हुई है. कैलारस थाना प्रभारी संतोष बाबू गौतम ने बताया कि रामविलास शराब पीने का आदी था और अक्सर नशे में पत्नी से झगड़ा करता था. बुधवार को भी वह शराब के नशे में था और गुस्से में आकर उसने दरांती से पत्नी पर हमला कर दिया.
रास्ते में तोड़ दिया दम
घटना के बाद रामविलास ने खुद जहर खा लिया. जहरीला पदार्थ खाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी सरोज को परिजनों ने गंभीर हालत में कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मौके पर पहुंचे परिवार के अन्य सदस्य
इस घटना की जानकारी रामविलास की बहू गुड़िया ने पुलिस को दी. उसने बताया कि घटना के बाद रामविलास ने अपनी बेटी नंदिनी को फोन कर कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और अब वह खुद भी जहर खा चुका है. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने रामविलास को मृत अवस्था में पाया.
दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि घटना के पीछे और कौन-कौन से कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. यह घटना न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक बड़ा सदमा बनकर आई है.
यह भी पढ़ें: MP Crime News: खेत में लवर संग पकड़ी गई बेटी, मंजर देख आग बबूला हुआ पिता, फिर उठा लिया खौफनाक कदम
यह भी पढ़ें: MP News: दमोह में दर्दनाक हादसा, पुल से नदी में गिरी बोलेरो, महिलाओं समेत मौके पर 8 की मौत