Snake Bite: बारिश का मौसम आते ही सांप और जहरीले कीड़े जमीन से बाहर आने लगे हैं. इससे लोगों को जान पर खतरा मंडरा रहा है और कहीं लोगों की मौत हो जाती है. वहीं खंडवा में एक दिन में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 5 साल का बच्चा है तो दूसरी 62 वर्षीय वृद्धा शामिल है. बच्चे को जहरीले कीड़े के काटने का अंदेशा है. वहीं वृद्धा की मौत सर्पदंश से हुई है. पिछले 13 दिनों में सर्पदंश व जहरीले कीड़े के कारण पांच लोगों की मौत हुई है, जिसमें तीन बच्चे थे. उनकी उम्र महज 4 से 5 साल तक थी.
वहीं, एक ही दिन में दो लोगों की मौत ने ब्लॉक स्तर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है. खासकर पंधाना के अस्पताल में पिछले दो दिनों में सर्पदंश व जहरीले कीड़े के शिकार हुए 2 बच्चे पहुंचे थे. पंधाना अस्पताल पर उन्हें सही उपचार नहीं मिलने के कारण मौत हो गई! यही हालात अलग-अलग ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य विभागों की है. जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों को सांप काटने पर उपचार और एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण कहीं लोगों को मौत हो चुकी है स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के चलते !
यह सावधानियां बरतें-
1. तंत्र मंत्र झाड़-फूंक में समय ना गवाएं
2. देसी पारंपरिक या घरेलू इलाज के चक्कर में ना पड़े
3. सांप के डंसे गए स्थान को ना काटे ना छीले और ना ही मुंह से विष चूसने का प्रयास करें
4. पीड़ित को हर प्रकार के शारीरिक श्रम से बचाए क्योंकि श्रम करने से ब्लड सर्कुलन बढ़ेगा और विष तेजी से फैलेगा
5. खेत खलिहानों में साधारण जूते न पहने उसकी जगह लॉन्ग बूट व हाथ में ग्लब्ज पहने
6. घर के आसपास के छिद्रों को बंद करें नालियों में जालियां लगाए
यह भी करें प्राथमिक उपचार
जैसा कि वन अफसरों ने बताया कि जिले में पाए जाने वाले सांपों में कोबरा, रसेल सोस्केल वायपर व करैत प्रजाति के चार सांप के डसने से खतरा रहता है. वहीं डॉक्टर ने बताया हिमो टॉक्सिन सांप सोस्केल वायपर व रसेल सांप होते हैं. इनके डसने से उत्तक खराब होते हैं इनसे बचने के लिए यह करें-
1. रोगी को शांत रखें व उत्तेजना से बचाएं
2. शरीर को स्थिर रखें खासकर उस भाग को जहां सांप ने डंसा है.
3. उस स्थान को साबुन से धोएं फिर उसके आसपास बेंडेज या कपड़े से उसे बांध दें ताकि रक्त प्रवाह कम से कम हो सके.
4. पीड़ित को जितनी जल्दी हो सके नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं जहां एंटी डोज की दवा उपलब्ध हो.
5. संभव हो तो जिस सांप ने डंसा उसके व काटने पर लक्षणों के बारे में डॉक्टर को बताएं.
Source : News Nation Bureau