एमपी: यौन शोषण मामले में एसआईटी गठित, चार लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 68 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार प्यारे मियां द्वारा चार नाबालिग लड़कियों सहित पांच लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण करने के मामले में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Crime News

Crime News( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 68 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार प्यारे मियां द्वारा चार नाबालिग लड़कियों सहित पांच लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषणमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 68 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार प्यारे मियां द्वारा चार नाबालिग लड़कियों सहित पांच लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण करने के मामले में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है.  करने के मामले में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. इस मामले में दो महिलाओं सहित चार लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पत्रकार, जो कि एक स्थानीय अखबार का मालिक है, अभी भी फरार है.

उप पुलिस अधीक्षक (अपराधा शाखा) हिमानी सोनी ने बुधवार को को बताया, 'इस मामले में अब तक दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें महिला दलाल स्वीटी विश्वकर्मा (21), उवैस, अनस एवं राबिया बी शामिल हैं. उवैस एवं अनस प्यारे मियां के रिश्तेदार हैं.' उन्होंने कहा, 'मुख्य आरोपी प्यारे मियां अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है.'

और पढ़ें: MP: पार्टी में नाबालिगों के यौन शोषण मामले पर CM शिवराज हुए सख्त

पुलिस ने प्यारे मियां की गिरफ्तारी पर 30,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है और उसके अवैध रूप से शहर में कब्जा किये गये शादी हॉल एवं कुछ मकानों को पिछले दो दिनों में ढहा दिया गया है और बाकी मकानों को ढ़हाने की प्रक्रिया जारी है.

मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्यारे मियां एवं अन्य लोगों के खिलाफ चार नाबालिग सहित पांच लड़कियों के साथ बलात्कार करने के मामले में शहर के थाना शाहपुरा में IPC की धारा 376 (2 एन), 366(ए), 120-बी एवं पॉक्सो अधिनियम के तहत फरार आरोपी प्यारे मियां उर्फ बब्बा की गिरफ्तारी/सूचना हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल उपेन्द्र जैन द्वारा 30,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.

इसके अनुसार इस मामले की जांच हेतु भोपाल पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है. यह एसआईटी भोपाल दक्षिण पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा के नेतृत्व में होगी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के पर्यवेक्षण में उप पुलिस अधीक्षक हिमानी सोनी को मुख्य विवेचक नियुक्त किया गया है. इनके अलावा, इस एसआईटी में नगर पुलिस अधीक्षक टी टी नगर उमेश तिवारी, थाना प्रभारी महिला थाना सहित पांच अन्य थानों शाहपुरा, टीटीनगर, रातीबड़, कोहेफिजा एवं श्यामला हिल्स के थाना प्रभारियों को भी सम्मिलित किया गया है.

इसी बीच, भोपाल दक्षिण पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने बताया, 'हमने प्यारे मियां के भोपाल एवं इंदौर स्थित चार मकानों एवं फ्लैटों में पिछले दो दिनों में छापा मारकर डीवीडी, सीडी प्लेयर, पेन ड्राइव एवं हार्ड डिस्कों में स्टोर की गई बड़ी तादात में अश्लील सामग्री जब्त की है. इसमें से कुछ चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री भी है.'  उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, इस छापेमारी में उसके इन घरों से बारहसिंगे के सींग, वन्य प्राणियों की हड्डियां और बड़ी तादात में शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं.'

उन्होंने कहा कि उसकी दो कारों को भी जब्त किया गया है. इन कारों को पीड़ित लड़कियों को फ्लैटों में आने-जाने के लिए वह उपयोग किया करता था. थोटा ने बताया, 'एक अन्य लड़की ने भी प्यारे मियां के खिलाफ शहर के कोहिफिजा पुलिस थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कराया है. इस प्रकार उसके खिलाफ अब तक पांच नाबालिगों सहित छह लड़कियों ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है.'

और पढ़ें: युवक ने अपने साथी को ही मारी गोली, लाश को कार्टून में बंद कर नाले में फेंक दिया

उन्होंने कहा कि प्यारे मियां के खिलाफ बलात्कार एवं पॉक्सो अधिनियम के अलावा अब आबकारी अधिनियम एवं वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा, उसके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) अधिनियम के तहत भी मामला बढ़ाया गया है, क्योंकि दो पीड़ित लड़कियां इस समुदाय की हैं. थोटा ने बताया, 'मामले की विस्तृत जांच जारी है.' उन्होंने कहा कि उसने भोपाल स्थित एक फ्लैट में डांस बार भी बना रखा था. 

madhya-pradesh sit Sex racket bhopal police minor girls
Advertisment
Advertisment
Advertisment