MP Budget 2024: मोहन सरकार का तोहफा, जल्द जानें बजट सत्र की ये 10 बड़ी बातें

मध्य प्रदेश का यह बजट विकास और विवाद का संगम है, जहां एक ओर सरकार ने विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
mohan sarkar budget 2024

मध्य प्रदेश बजट 2024( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

MP Budget 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश कर दिया है. इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बजट को लेकर उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया, जबकि विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर सरकार पर तीखे सवाल उठाए. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कई बार विपक्ष को शांत करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा जारी रहा. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस बजट को सभी वर्गों के लिए लाभकारी बताया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में विभिन्न विकास योजनाओं और प्रावधानों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 11 गुना बढ़ी है और 2 करोड़ 30 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. आगामी पांच वर्षों में प्रदेश में एक्सप्रेसवे नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न प्रगति पथों के निर्माण की योजना बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: MP सरकार का बजट 2024-25, इन चार प्रमुख वर्गों पर रहेगा विशेष ध्यान

विपक्ष का विरोध और आरोप

आपको बता दें कि विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि बजट पेश करने का उद्देश्य इस घोटाले पर लगे सवालों से बचना है. उन्होंने कहा कि जनता को इस बजट में केवल आश्वासन मिले हैं और कोई ठोस योजना नहीं है. उमंग सिंघार ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि सरकार 3 जुलाई को बजट पेश करेगी और उनके अनुसार, यह सत्र केवल जनता को भ्रमित करने का प्रयास है.

विकास योजनाओं की घोषणाएं

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की घोषणा की. इन योजनाओं में एक्सप्रेसवे नेटवर्क का विस्तार, सिंचाई, ऊर्जा और स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रावधान शामिल हैं. प्रमुख विकास योजनाओं में शामिल हैं :-

  1. सिंहस्थ के लिए उज्जैन आने वाले सभी मार्गों का 4 लेन अथवा 8 लेन में विस्तार
  2. ऊर्जा के लिए 19,000 करोड़ रुपये का प्रावधान
  3. सिंचाई के लिए 13,596 करोड़ रुपये का प्रावधान
  4. केन-बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती-चंबल परियोजना के लिए भी बजट आवंटन
  5. मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए डिंडोरी में श्री अन्न अनुसंधान केंद्र की स्थापना
  6. दूध उत्पादन बोनस के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान
  7. 2024-2025 को गौ वंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाने की योजना
  8. गौ वंश के लिए बजट में तीन गुना वृद्धि, 250 करोड़ रुपये का प्रावधान
  9. स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 34 प्रतिशत अधिक बजट का प्रावधान
  10. महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट में 81 प्रतिशत की वृद्धि, 560 करोड़ रुपये का प्रावधान

HIGHLIGHTS

  • MP बजट में मोहन सरकार का तोहफा
  • सभी वर्गों को लाभ देने का दावा
  • जल्द जानें बजट सत्र की ये 10 बड़ी बातें

Source : News Nation Bureau

MOHAN YADAV Dr. Mohan Yadav MP Budget 2023 ken betwa link project Madhya Pradesh Budget Mohan government Mp budget 2024 MP Budget 2024 Announcement MP Budget MP Budget 2024 Highlights Jagdish Devda MP Budget 2024 Live MP Budget 2023 Education Madhya Prade
Advertisment
Advertisment
Advertisment