MP Budget Live Update: मध्य प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार आज यानी 3 जुलाई को अपना पहला बजट पेश कर रही है. बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया. बजट से पहले मोहन सरकार ने अहम बैठक बुलाई थी. बजट से पहले सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए भाषण शुरू किया. देवड़ा ने 2024-25 का बजट पेश किया. एमपी के नर्सिंग कॉलेज स्कैम को लेकर विपक्ष ने सदन की शुरुआत होते ही मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग करने लगे. इस बीच विपक्ष ने युवाओं को न्याय दो, जनतंत्र में यह मनमानी नहीं चलेगी, भ्रष्टाचार बंद करो के साथ इंकलाब जिंदाबाद के नारे विधानसभा में लगाए. आपको बता दें कि करीब 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया जा रहा है.
बजट की मुख्य बातें-
1. मोहन सरकार के पहला पूर्णकालिक बजट, बजट में 16 फीसदी की वृद्धि
2. पहले से चल रहे किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा- देवड़ा
3. किसान, महिलाओं, युवाओं का रखा जाएगा विशेष ध्यान- देवड़ा
4. जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर घर में नल
5. ऊर्जा सेक्टर सरकार की प्राथमिकता, ऊर्जा क्षेत्र में 14 हजार करोड़ का प्रावधान
6. हेल्थ सेक्टर पर सरकार का फोकस
7. सिंचाई के क्षेत्र में करोड़ों का निवेश, किसानों को 19 हजार करोड़ का मुआवजा
8. 48 लाख एकड़ सिंचाई क्षेत्र विकसित
9. नर्मदा जल विवाद को लेकर काम
10. पीएम सड़क योजना का किया वर्णन
11. केंद्र से 3800 करोड़ की अतिरिक्त राशि, विकास हमारी सरकार का लक्ष्य
12. ओंकारेश्वर में 100 मेगावट सोलर प्लांट
13. केन-बेतवा योजना के लिए 44 हजार 105 करोड़
14. उज्जवला योजना के लिए 520 करोड़
15. ऊर्जा के क्षेत्र में 19406 करोड़
16. 82 लाख किसानों को सम्मान निधि
17. पशुपालकों के लिए बजट में 76 फीसदी बढ़ोतरी
18. फसल बीमा वितरण के लिए 23 हजार करोड़
19. पशुपालकों और गोसंवर्धन के लिए 590 करोड़
20. प्राकृतिक खेती के लिए 20 करोड़
21. किसानों को 0 फीसदी ब्याज पर लोन
22. विकलांग पेंशन के लिए 4421 करोड़ का प्रावधान
23. पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के लिए 1604 करोड़
24. शिक्षा के क्षेत्र में 22 हजार 600 करोड़
25. पीएम आवास के लिए 4 हजार करोड़
26. प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज
27. गृह विभाग के लिए 11 हजार 297 करोड़
28. सीएम कन्या विवाह योजना 250 करोड़
29. खेल युवा कल्याण के लिए 586 करोड़
30. सीएम राइज के लिए 667 करोड़
31. गोशाला के जानवरों के लिए 250 करोड़
35. 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन
36. नगरीय निकाय के लिए 5 हजार करोड़
37. दिव्यांग पेंशन के लिए 4 हजार 421 करोड़
38. 22 नए आईटीआई कॉलेज खोले जाएंगे
39. तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़
40. ट्राइबल विकास के लिए 40 हजार 800 करोड़
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश-राजस्थान के बीच धार्मिक पर्यटक को बढ़ावा, खाटू श्याम जी से महाकाल तक बनेगा कॉरिडोर
#WATCH | Madhya Pradesh Finance Minister Jagdish Devda showcase the suitcase before presenting the budget, today.
The State Finance Minister will present the first budget of the current BJP govt for the financial year 2024-25. pic.twitter.com/7upCcoAx4m
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 3, 2024
HIGHLIGHTS
- मोहन सरकार का पहला बजट
- वित्त मंत्री ने पेश किया बजट
- जानिए बजट की अहम बातें
Source : News Nation Bureau