मध्य प्रदेश सरकार का बजट सत्र कल 18 फरवरी से है. इस सत्र में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार का बजट सत्र प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली लेकर आयेगा और सरकार के इस बजट के पिटारे से प्रदेश की आम जनता के लिए कुछ अच्छी खुशखबरी आएगी. हालांकि इस पर विपक्ष भी सरकार के खिलाफ विधानसभा में मोर्चा खोलने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अगर किसी की जमीन लेगी तो किसानों से पूछकर लेगी : राहुल गांधी
बीजेपी के विधायक विश्वास सारंग का कहना है की बजट जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप बिल्कुल नहीं आने वाला क्योकि सरकार ने जो वादे पहले किए थे वह अभी तक पूरे नहीं किए. इससे साफ जाहिर होता है कि बजट से जनता को बिल्कुल भी सुविधाएं नहीं मिलने वाली.दूसरी तरफ कांग्रेस इस बजट को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है.
यह भी पढ़ें: मां बीड़ी बनाकर चलाती हैं घर, पुलवामा में शहीद हो गया बेटा, सरकार देगी 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी
कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश में सरकार बनने के बाद यह पहला बजट होगा जोकि पूरी तरह से जनता के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सभी के लिए कई घोषणाएं होंगी, और पूर्ण तरह से यह बजट सर्व हितेषी बजट होगा.
Source : News Nation Bureau