कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराना ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को भारी पड़ सकता है. दसअसल, सिंधिया और उनके समर्थकों के कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होने के बाद वोटर्स की नाराजगी इस तरह नज़र आ रही है, कि खुद की शादी के कार्ड में दूल्हे ने उपचुनावों में कांग्रेस की जीत और सत्ता वापसी का संदेश दिया है. ग्वालियर के रहने वाले दलित समाज के अजय ने अपने शादी के कार्ड में ये संदेश लिखवाया की 'जय कांग्रेस विजय कांग्रेस'. दूल्हे अजय ने ये भी अपील की है कि उपचुनावों में ग्वालियर चम्बल का वोटर सिंधिया और उनके समर्थकों को जरूर सबक सिखाएगा.
उपचुनाव में बीजेपी ओर कांग्रेस का फोकस सबसे ज्यादा चंबल पर ही है क्योंकि चंबल की 16 सीटें ही और यही तय करेगी कि मध्य प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी या फिर बीजेपी की. ऐसे में दोनों ही पार्टी उपचुनाव को जीतने के लिए एडी चोटी का जोर अभी से लगाने में लग गए है. लेकिन कांग्रेस इस समय बीजेपी के ही घर में सेंधमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: MP ByPolls: मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता मोर्चे पर
बता दें कि राज्य में लगभग डेढ़ साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद ढाई महीने पहले बीजेपी के हाथ में सत्ता की कमान आई है. विधानसभा के सदस्य गणित पर नजर दौड़ाई जाए तो एक बात साफ होती है कि बीजेपी के पास वर्तमान में पूर्ण बहुमत नहीं है और इसके लिए उसे आगामी समय में 24 स्थानों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कम से कम 9 सीटें जीतना जरूरी है और उसे अभी नौ विधायकों की और जरूरत है.
राज्य विधानसभा में सदस्य संख्या 230 है और पूर्ण बहुमत के लिए 116 विधायक की संख्या होना आवश्यक है वर्तमान में बीजेपी के 107 विधायक हैं इस तरह नौ सीटें जीतने पर ही उसे पूर्ण बहुमत मिल सकता है.