MP CG 02 July Top News: यहां पढ़ें एमपी और छत्तीसगढ़ की दिनभर की सभी बड़ी खबरें

यहां पढ़ें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की दिनभर की सभी बड़ी खबरें. 02 जुलाई 2021 को दोनों राज्यों में आज क्या-क्या घटित होगा, इनसब की जानकारी आप न्यूज स्टेट मध्य प्रदेश के पेज पर पढ़ सकते हैं. तो यहां पढ़ें आज की टॉप खबरें.  

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
MPCG NEWS N

MP CG News( Photo Credit : (फोटो-NewsNation))

Advertisment

MP CG 02 July Top News: यहां पढ़ें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की दिनभर की सभी बड़ी खबरें. 02 जुलाई 2021 को दोनों राज्यों में आज क्या-क्या घटित होगा, इनसब की जानकारी आप न्यूज स्टेट मध्य प्रदेश के पेज पर पढ़ सकते हैं. तो यहां पढ़ें आज की टॉप खबरें.   पेट्रोल की कीमतों में आज फिर लगी आग. पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ,डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं. सरकार की तरफ से कई बार रिमाइंडर देने के बावजूद ट्विटर आईटी एक्ट 2021 के तहत नियमों का पालन नहीं कर रहा है. जो तय सीमा दी गई थी उसे भी ट्विटर फेल कर चुका है और किसी भी शिकायत अधिकारी को अभी तक अपॉइंट नहीं किया गया है.

और पढ़ें: नेमावर हत्याकांड मामले में चलेगा फास्ट ट्रैक कोर्ट

एमपी की बड़ी खबरें

- मध्य प्रदेश-रीवा के एक युवक ने अपने गांव को फेसबुक पर बताया मिनी पाकिस्तान, गिरफ्तार

- मध्य प्रदेश में कोरोना के 40 नए केस. 24 घंटे में संक्रमण से 12 लोगों की मौत. एक दिन में 65 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ..MP में एक्टिव मरीजों की संख्या 533

- भोपाल में सांसद प्रज्ञा ने बास्केटबॉल में आजमाए हाथ. खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह. वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंची थी प्रज्ञा ठाकुर

- CM शिवराज ने कानून व्यवस्था पर की बैठक. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी रहे मौजूद. . प्रभारी मंत्रियों की भी ली मीटिंग

- नेमावर हत्याकांड में CBI जांच की उठी मांग..,कमलनाथ ने CM को खत लिखकर की मांग. शिवराज ने ट्वीट कर लिखा. फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलेगा

- मध्यप्रदेश में गुरुवार को भी 50 से कम मरीज मिले. 40 नए मामलों के साथ 12 लोगों की मौत. . छत्तीसगढ में 410 नए केस मिले

- फंगस से पीड़ित मरीजों के लिए राहत की खबर है. इंदौर की मॉडर्न लैब ने रिकॉर्ड समय में एंटी फंगल इंजेक्शन को बनाकर बाजार में उतार दिया है.

- मुख्यमंत्री शिवराज शहडोल दौरे पर पहुंचे. शहडोल में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर सीएम ने डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को शुक्रिया कहा और साथ ही शहडोल की जनता के लिए कई तोहफे देने का भी ऐलान कर दिया

- अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा गुरुवार को. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल के शक्तिनगर बास्केटबॉल कोर्ट पहुंची. जहां खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सांसद ने बास्केटबॉल पर अपने हाथ आजमाए

- मुरैना पहुंचे केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बड़ी सौगात दी है.  नरेन्द्र सिंह तोमर ने हनी हब के तौर पर विकसित करने का ऐलान किया. उन्होंने चंबल इलाके में शहद की प्रसंस्करण इकाई लगाने का ऐलान किया. शहद प्रसंस्करण की शुरुआत होने से चंबल इलाके में 500 करोड़ का निवेश होगा

- छिंदवाड़ा में लोधीखेड़ा में टीकाकरण सेंटर में वैक्सीन लगवाने आए लोगों में भगदड़ मच गई. यहां भीड़ इतनी ज्यादा थी कि टीके कम पड़ गए. जिससे चारों तरफ अफरा तफरी देखने को मिली. लोग वैक्सीन के लिए धक्कामुक्की करते नजर आए

- होशंगाबाद में कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक युवक की शिकायत पर पुलिस अधिकारी को फोन कर जमकर फटकार लगाई. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और पीड़ित को परेशान करने की शिकायत पर जिले के डीएसपी सरमन लाल सिसोदिया को सख्त लहजे में चेतावनी दी

- मध्य प्रदेश में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेस की हड़ताल जारी है. नर्सों का कहना है की सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. जिसकी वजह से न चाहते हुए भी उन्हें हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है. हलांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नर्सों की मांग पर विचार करने की बात कही है

- होशंगाबाद के पिपरिया में फिल्म ''डॉली की डोली'' जैसा एक फ्रॉड मामला सामने आया है. . दरअसल पिपरिया निवासी रामनारायण रघुवंशी की शादी बीती 15 मई को रीना तिवारी नाम की युवती से हुई थी. शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन नगदी और जेवर लेकर गायब हो गई. काफी तलाश करने के बाद जब दुल्हन का कोई पता नही चला तो रामनारायण और परिजनों ने मंगलवारा थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई

- इंदौर के बर्किंघम पैलेस के नाम से मशहूर लालबाग पैलेस को अब भोपाल के मिंटो हाल की तर्ज पर सजाया और संवारा जाएगा. गुरूवार को राज्य की पर्यटन और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर और तुलसी सिलावट ने लालबाग पैलेस का दौरा किया

- मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों से थमी बारिश के चलते आर्थिक राजधानी इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में उमस और गर्मी का माहौल बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग का कहना है की मानसूनी सिस्टम में थोड़ा ब्रेक जरूर लगा है. लेकिन आने वाले दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी

छत्तीसगढ़ की खबरें

- ADG जीपी सिंह पर कार्रवाई में खुलासा. . रायपुर, भिलाई, ओडिशा में बेनामी संपत्ति का खुलासा. शेल कंपनियों में निवेश करके मनी लांड्रिंग की कोशिश

- छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज बढ़े…24 घंटे में 410 नए कोरोना संक्रमित सामने आए; 24 घंटे में 6 लोगों की गई जान

- रायपुर में शिक्षक पद पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा फिर खोल दिया है. सीएम आवास का घेराव करने जा रहे अभ्यार्थियों को पुलिस ने आउटडोर स्टेडियम के पास रोक दिया

- रायपुर शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि दूसरी बार वेरिफिकेशन जारी हो चुका है. जैसे ही स्कूल खुलेंगे मांग पूरी हो जाएगी

- छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में गृहमंत्री ने प्रदेश में बढ़ते क्राइम पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही चिटफंड कंपनियों को लेकर बस्तर में बन रही स्थितियों की भी समीक्षा की

- नक्सलियों के हाथों परिजनों को खोने वाले और प्रताड़ित हुए 161 से अधिक नक्सल पीड़ितों ने राज्य और केंद्र सरकारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पीड़ितों का कहना है कि नौकरी,मकान, मुआवजे से जुड़ी मांगों को लेकर अर्जियां देकर थक चुके हैं. लेकिन उनकी मांगों पर कहीं सुनवाई नहीं हुई है

- कोंडागांव में सरेंडर कर चुके नक्सलियों ने प्रदर्शन किया. सराकर से पुनर्वास नीति के तहत अपने पुनर्वास की मांग की. प्रदर्शनकारी पूर्व नक्सलियों का कहना है कि उन्हें पुनर्वास का प्रलोभन देकर आत्मसमर्पण करवाया गया था. लेकिन सालों बाद भी नीति का कोई लाभ नहीं मिल पाया है

- बस्तर के एलंगनार के जंगल में बीती रात DRG और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है. मारे गए माओवादी की शिनाख्त PLGA प्लाटून नंबर 26 के डिप्टी कमांडर जोगा के रूप में हुई है

madhya-pradesh chhattisgarh छत्तीसगढ़ states-news मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज प्रदेश समाचार MP CG Top News
Advertisment
Advertisment
Advertisment