छेड़छाड़ करने वाले गुंडों का कोई मानवाधिकार नहीं- शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस द्वारा मनचलों और गुंडों को सबक सिखाने को जायज ठहराते हुए कहा कि गुंडों का कोई मानवाधिकार नहीं होता है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
छेड़छाड़ करने वाले गुंडों का कोई मानवाधिकार नहीं- शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Advertisment

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस द्वारा मनचलों और गुंडों को सबक सिखाने को जायज ठहराते हुए कहा कि गुंडों का कोई मानवाधिकार नहीं होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखती है।

उन्होंने कहा कि जो लोग लड़कियों और महिलाओं को छेड़ते और परेशान करते हैं जिन्होंने उनका घर से निकलना मुश्किल कर दिया है ऐसे गुंडों का कोई मानवाधिकार नहीं होता है।

शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं को बताया, 'यहां गुंडों का कोई मानवाधिकार नहीं है। राज्य सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए जीरो टॉलरेंस रखती हैं।'

25 मार्च को पुलिस ने एक कॉलेज की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में सार्वजनिक रूप से चार लोगों को गिरफ्तार किया और कई महिला से आरोपियों को थप्पड़ लगवाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 92 प्रतिशत रेप के मामलों में रिश्तेदार, परिवार के सदस्य या परिचितों की भागीदारी होती है।

'वॉक-ए-कॉज' कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक जयदीप प्रसाद सहित बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया। राजधानी के वीआईपी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने किन्नर भी पहुंचे और पुलिस की पहल को जायज ठहराया।

और पढ़ें: SC/ST एक्टः SC के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार दायर करेगी पुनर्विचार याचिका

Source : News Nation Bureau

bhopal shivraj-singh-chauhan human rights Human Rights Commission
Advertisment
Advertisment
Advertisment