बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना (Coronavirus Covid-19) की चपेट में आ गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शिवराज की पत्नी साधना और बेटे कुणाल-कार्तिकेय का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था. बताया जा रहा है कि तीनों की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसकी जानकारी सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने दी. उन्होंने कहा हम तीनों की रिपोर्ट फिलहाल नेगेटिव आई है. लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर तीनों ने खुद को घर पर होम क्वारेंटाइन किया है.
ये भी पढ़ें: शिवराज के कोरोना से संक्रमित होने पर दिग्विजय सिंह ने कसा तंज, कह डाली यह बात
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. यह जानकारी खुद चौहान ने शनिवार को अपने ट्वीट के जरिए दी थी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें उपचार के लिए राजधानी के कोविड सेंटर बनाए गए चिरायु अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके स्टाफ से जुड़े हुए सभी सुरक्षा अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है. उन लोगों ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधे संपर्क में आए थे. इनमें कई मंत्री, विधायक, मीडिया कर्मी और बड़े प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका इलाज जारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.