देश में कोविड-19 (CoronaVirus Covid-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इलाज के बाद इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की दर 67.3 फीसद हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के 3,972 मरीज मिले हैं. इलाज के बाद ठीक होने पर इनमें से 2,673 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 से 164 मरीजों की मौत हो चुकी है.
सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में शुक्रवार सुबह तक कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों की मृत्यु दर 4.13 प्रतिशत थी जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण इंदौर जिला ‘रेड जोन’ में बना हुआ है. जिले में इस प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी.
और पढ़ें: Corona Virus : यूपी सीएम हेल्पलाइन दफ्तर सील, अब तक 18 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव
वहीं जबलपुर में 4 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आईसीएमआर से शुक्रवार की दोपहर मिली 15 लोगों के सेम्पल कि जांच रिपोर्ट में य सभी कोरोना संक्रमित मिले हैं. पॉजिटिव पाये गये चारों व्यक्ति एक ही परिवार के हैं और मेडिकल कॉलेज के पास न्यू शास्त्री नगर के निवासी है.
इनमें 33 और 31 साल के पुरुष और 32 एवं 33 साल की महिलाएं शामिल हैं. परिवार के तीन सदस्य पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 302 हो गई है. वहीं जबलपुर में कोरोना से 225 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं. आज हुई एक व्यक्ति की मृत्यु के साथ जबलपुर में कोरोना से मृत्यु की संख्या 12 हो गई है, जबकि कोरोना के एक्टिव केस 65 हैं.
(पीटीआई इनपुट के साथ)