मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना (CoronaVirus Covid-19) के संक्रमण को रेाकने के लिए सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए तय किया है कि, सप्ताह में दो दिन बाजार बंद रहेंगे. सप्ताह में पांच दिन सभी बाजार खुलेंगे. मुाख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक के दौरान तय किया गया है कि राजधानी में बाजार सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को बंद रखे जाएं. इस तरह सप्ताह में पांच दिन सभी बाजार खुलेंगे.
ये भी पढ़ें: Covid-19 : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 3,900 के पार, अब तक 163 मरीजों की मौत
राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार, कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69 हो गया है. वहीं मरीजों के दोगुने होने की दर 31 दिन हो गई है. देश में कोरोना की वृद्घि दर 4.7 है तो मध्य प्रदेश में यह दर 2.3 है. प्रदेश में पूरी तरह कोरोना काबू में है. कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है मगर सावधानी आवश्यक है.
बता दें कि भारत शुक्रवार को दुनिया भर में कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर आ गया है क्योंकि यहां लगातार चौथे दिन 10,000 के करीब मामले सामने आए हैं. यहां अब संक्रमण के कुल मामले 2,97,535 है, जो ब्रिटेन से भी आगे है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक ही दिन में 10,956 नए मामलों के साथ भारत ब्रिटेन से भी आगे निकल गया है, जहां कोरोना के 2,92,860 मामले हैं.