मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस (CoronaVrus Covid-19) से संक्रमण के 237 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बीते 24 घंटों में बढ़कर 9638 तक जा पहुंची, वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 414 हो गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 9638 हो गई है.
इंदौर में 36 नए मामले सामने आए, जिससे 'मिनी मुंबई' कहलाने वाले इस शहर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3785 हो गई. राजधानी भोपाल में 50 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 1822 तक पहुंच गई. महाकाल की नगरी उज्जैन में मरीजों की संख्या 737 हो गई है.
और पढ़ें: MP: कोरोना के 237 मरीज बढ़े, आंकड़ा 9638 तक पहुंची, अब तक 414 मौतें
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 414 हो गई है. अब तक इंदौर में 157, भोपाल और उज्जैन में 64-64 और बुरहानपुर में 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : IANS