/newsnation/media/media_files/2025/06/06/Gzx4rPSFkWXaiyDRcl5F.jpg)
representational image Photograph: (social)
Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-52 (NH-52) एक बार फिर बदमाशों के आतंक का गवाह बना. ताजा मामले में बाइक सवार बदमाशों ने चलते ट्रक पर चढ़कर उसमें से शक्कर की बोरियां चोरी कर लीं. यह वारदात उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र में हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक बदमाश बाइक से ट्रक का पीछा करते हुए उस पर चढ़ जाता है और त्रिपाल काटकर बोरियां नीचे फेंक देता है. ये बोरियां पीछे आ रहे अन्य बदमाश उठाकर फरार हो जाते हैं.
आम हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इस तरह की घटनाएं NH-52 पर आम हो गई हैं. बदमाश दिनदहाड़े चलती गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं. ट्रक चालकों का कहना है कि वे लगातार इस खतरे का सामना कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि वारदातों के बाद वाहन चालकों को रिपोर्ट दर्ज करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: बैतूल की कोयला खदान में छत गिरी, तीन की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका
वीडियो की हो रही जांच
थाने एक-दूसरे के क्षेत्र का हवाला देकर शिकायत दर्ज करने से बचते हैं. ताजा मामले में भी तराना थाना पुलिस ने शुरुआत में शिकायत लेने से इनकार कर दिया. इस पर थाना प्रभारी राम नारायण सिंह भदौरिया ने मीडिया से कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा, शादी से लौट रही कार पर पलटा ओवरलोड ट्रक, 9 लोगों की मौत
ट्रक चालक कई बार कर चुके प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि हाईवे पर बढ़ते अपराधों को लेकर ट्रक चालक कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के बाद पुलिस इस बार कोई ठोस कदम उठाती है या फिर मामला एक बार फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP News: उज्जैन के महाकाल मंदिर में अचानक लगी आग, दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: MP News: कराची की युवती ने इंदौर में पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, दूसरी सगाई का आरोप