Advertisment

MP: मंदसौर में मोहब्बत के लिए अफसर ने बदला धर्म बना कृष्णा सनातनी

जिले के नाहरगढ़ क्षेत्र के कचनारा गांव में रहने वाला अफसर मंसूरी पेशे से ड्राइवर है और उसे राधा नामक युवती से मोहब्बत हुई, फिर दोनों ने लगभग पांच साल पहले मंदिर में ब्याह रचा लिया. अफसर मंसूरी अपने परिवार से कई साल से अलग रहता था, मगर उसकी हिंदू धर्म में आस्था रही, वह मंगलवार का व्रत भी करता था मगर अब उसने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया.

author-image
IANS
New Update
Sri Krishna Janmashtami 2022

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी मोहब्बत की खातिर धर्म बदल लिया और अब वह अफसर मंसूरी से कृष्णा सनातनी हो गया है.

जिले के नाहरगढ़ क्षेत्र के कचनारा गांव में रहने वाला अफसर मंसूरी पेशे से ड्राइवर है और उसे राधा नामक युवती से मोहब्बत हुई, फिर दोनों ने लगभग पांच साल पहले मंदिर में ब्याह रचा लिया. अफसर मंसूरी अपने परिवार से कई साल से अलग रहता था, मगर उसकी हिंदू धर्म में आस्था रही, वह मंगलवार का व्रत भी करता था मगर अब उसने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया.

गायत्री परिवार के पं नरेश त्रिवेदी ने सनातन धर्म अपनाने की पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई. उसे गोबर, गोमूत्र, दही, दूध और शहद से स्नान कराया गया, साथ ही गोमूत्र व पंचामृत भी पिलाया गया. इतना ही नहीं सनातन वस्त्र पहनाए गए. मंत्रोच्चारण और हवन कराया गया, इसके बाद वह अफसर मंसूरी से कृष्णा सनातनी बने और उसने आरती भी की.

हिंदू धर्म अपनाने वाले कृष्णा सनातनी का कहना है कि, वह राजस्थान के उदयपुर में अस्पतालों में लगने वाले कैंप में वाहन से मरीजों को ले जाता था, उसकी कभी-कभी मरीजों की देखभाल करने वाली राधा नामक युवती से मुलाकात होती थी, राधा कयामपुर की रहने वाली है. दोनों के बीच मरीजों के परिचय के जरिए फोन नंबरों का आदान-प्रदान हुआ, फिर बातचीत होने लगी धीरे-धीरे प्रेम बढ़ा और उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया. दोनों ने पांच साल पहले मंदिर में शादी की थी लेकिन अब उसने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया.

कृष्णा सनातनी की पत्नी राधा का कहना है, मैंने उन्हें मुस्लिम नहीं माना, लेकिन व्यक्ति प्यार में पागल होता है, प्यार पाने के लिए प्रेमी कुछ भी कर सकता है, मगर अब हिंदू धर्म अपना लिया है.

धर्म परिवर्तन कराने में मदद करने वाले चेतन सिंह राजपूत का कहना है कि कृष्णा ने उन्हें बताया था कि वह पूजा पाठ करता है, बालाजी को मानता है उसके बाद सनातन बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई और वैदिक पद्धति से विधि विधान से उन्हें सनातनी बनाया गया.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Mandsaur Krishna Sanatani
Advertisment
Advertisment
Advertisment