MP Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कॉलेज में पूर्व छात्र ने प्रिंसिपल के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. इस घटना में प्रिंसिपल 90 प्रतिशत तक जल गई. घटना के बाद पीड़िता को नजदीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी छात्र घटना को अंजाम देने के बाद खुद भी सुसाइड करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि छात्र मार्कशीट न मिलने के वजह से काफी नाराज था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताई पूरी कहानी
इंदौर के SP ग्रामीण भगवत सिंह विरदे ने बताया कि 8वें सेमेस्टर में उसने परीक्षा दी और पास हो गया पर उसे मार्कशीट नहीं मिली। उसके लिए पूर्व में भी उसने विवाद किया था। घटना के बाद उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. SP ग्रामीण ने आगे बताया कि भीम कॉलेज की प्रिसिंपल पर एक पूर्व विद्यार्थी आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल डाल दिया, जिससे वे लगभग 80% जल गईं हैं, उनका इलाज जारी है। जांच में हमने पाया कि आशुतोष श्रीवास्तव नामक छात्र 7वें सेमेस्टर में फेल हो गया था.
Weight Loss: गजब की नैचुरल फैट बर्नर हैं ये 3 चीजें, खाते ही मोम की तरह गला देती हैं एक्स्ट्रा चर्बी
इस बात से नाराज था आरोपी छात्र
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित प्राइवेज कॉलेज के फार्मा विभाग की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा ( 54 ) छुट्टी के बाद घर जाने के लिए पार्किंग में अपनी गाड़ी लेने पहुंची थीं. तभी कॉलेज का पूर्व छात्र उज्जैन निवासी आशुतोष श्रीवास्तव ( 24 ) हाथ में पेट्रोल का डिब्बा लेकर वहां पहुंचा. इससे पहले कि प्रिंसिपल कुछ समझ पाती, आरोपी ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. प्रिंसिपल के चीख सुनते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ ने किसी तरह आग के बुझाया और विमुक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया.
HIGHLIGHTS
- मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है
- यहां एक कॉलेज में पूर्व छात्र ने प्रिंसिपल के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया
- घटना के बाद पीड़िता को नजदीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है