Advertisment

मोदी सरकार के बजट पर जीतू पटवारी का तीखा तंज, कहा- '...झूठ भी दोगुना'

Budget 2024: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मोदी सरकार के बजट को 'झूठ का बजट' बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार 2 करोड़ रोजगार के वादे के साथ सत्ता में आई थी, अब 4 करोड़ रोजगार की बात कर रही है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Jeetu Patwari

बजट 2024( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

Jitu Patwari on Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 23 जुलाई को मोदी सरकार का 11वां बजट सदन में पेश किया. इसके बाद विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस बजट को 'झूठ का बजट' करार दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के वादे और हकीकत में बड़ा अंतर है. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ''मोदी सरकार का इतिहास बताता है कि वे 2 करोड़ रोजगार देकर सत्ता में आए थे, आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा बेरोजगार देश बन रहा है.'' पटवारी ने आगे कहा, ''अब सरकार इस बजट में चार करोड़ रोजगार की बात कर रही है. यानी डबल इंजन की सरकार अब दोगुना झूठ बोल रही है.''

यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या है PM मोदी की 'नमो ड्रोन दीदी स्कीम'? जानें इस योजना से किसे होगा फायदा

रोजगार के लिए बजट में क्या ऐलान?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में रोजगार के लिए कई घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा, ''पहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक हर महीने 3000 रुपये तक अतिरिक्त पीएफ दिया जाएगा.'' इसके अलावा, देश के संस्थानों में पढ़ने के लिए 10 लाख रुपये तक का अनसिक्योर्ड एजुकेशन लोन भी दिया जाएगा.

आपको बता दें कि सीतारमण ने कहा, ''30 लाख युवाओं को स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया है.'' उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए पांच योजनाएं लाएगी, जिसके लिए आगामी पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

इंटर्नशिप कार्यक्रम

वित्त मंत्री ने इंटर्नशिप कार्यक्रम की भी घोषणा की. अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी. एक साल की इंटर्नशिप में हर महीने 5000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. यह कदम युवाओं को व्यावहारिक अनुभव और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सरकार का बचाव

सरकार ने अपने बचाव में कहा कि यह बजट रोजगार और विकास पर केंद्रित है. वित्त मंत्री ने कहा, ''हमारा लक्ष्य है कि देश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें और उन्हें आवश्यक स्किल्स की ट्रेनिंग मिले ताकि वे अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकें.''

HIGHLIGHTS

  • मोदी सरकार के बजट पर जीतू पटवारी का तीखा तंज
  • रोजगार के लिए बजट में क्या ऐलान?
  • वित्त मंत्री ने इंटर्नशिप कार्यक्रम की भी घोषणा की

Source : News Nation Bureau

PM MP News nirmala-sitharaman budget-2024 union-budget-2024 Budget 2024 news budget 2024 modi government Budget 2024 expactaions budget 2024 expectations interim budget 2024 expectations Jitu patwari jitu patwari controversial statement JITU PATWARI News
Advertisment
Advertisment