मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) के नए अध्यक्ष (New MP Congress President) के लिए कवायद जोरों पर है. भोपाल (Bhopal) से लेकर दिल्ली (Delhi) तक हलचल है. राज्य के अध्यक्ष बनने की दौड आदिवासी विधायकों की ओर से पूर्व मंत्री बिसाहुलाल सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए दावा पेश कर दिया है. बिसाहुलाल सिंह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक पत्र लिखा है और मांग की है कि इस बार मध्य प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष किसी आदिवासी को बनाया जाए.
जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने उम्मीदवारों को कुर्सी पर बिठाने के लिए सक्रिय हैं.
यह भी पढ़ें: 13 साल से बंद मध्य प्रदेश में फिर से होंगे छात्रसंघ चुनाव! कमलनाथ सरकार का यह है प्लान
हालांकि अंतिम फैसला तो हाई कमान ही तय करेगी. इस पद के दावेदार के लिए कई बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, मगर सात नेताओं का पैनल पहले से ही पार्टी हाईकमान और वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास उपलब्ध है. संभावना है कि पैनल के नामों में से ही अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी.
पार्टी के भीतर नए अध्यक्ष को लेकर लगातार मंथन का दौर जारी है, मगर नया प्रदेश अध्यक्ष वही व्यक्ति बनेगा, जिसे कमलनाथ का साथ हासिल होगा.
बुधवार को जब इस पद के लिए दिग्विजय सिंह खेमे के विधायक सक्रिय हुए तो आज आदिवासी विधायकों ने भी अपनी दावेदारी कर दी. बिसाहूलाल ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नए कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हलचल, जानें किसका नाम है आगे
कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान का ही नतीजा है कि एक साथ 10 से ज्यादा नेताओं के नाम पार्टी अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हो गए हैं, इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, वर्तमान मंत्री उमंग सिंगार, ओमकार सिंह, मरकाम कमलेश्वर पटेल, सज्जन वर्मा, बाला बच्चन के अलावा पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन और पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा के नाम की चर्चा जोरों पर है.
सूत्रों के अनुसार, चुनाव हार के कारणों की जो रिपोर्ट अगस्त माह में पार्टी हाईकमान को सौंपी गई थी, उसमें पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर भी राय दी गई थी और कार्यकर्ताओं की पसंद वाले अध्यक्षों के नाम की सूची भी भेजी गई थी. सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सचिवों की रिपोर्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह, अरुण यादव, मुकेश नायक, बाला बच्चन, सज्जन वर्मा, उमंग सिंगार के नाम प्रमुख रूप से थे.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में लगेगा अगरबत्ती की काड़ी बनाने का संयंत्र, मिलेंगे रोजगार के अवसर
पार्टी में नए अध्यक्ष को लेकर एक तरफ मंथन का दौर जारी था तो दूसरी हुई भोपाल में गोलबंदी तेज हो गई है. मंगलवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के निवास पर दिग्विजय सिंह और राज्य सरकार के मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के साथ बैठक हुई और उसके अगले ही दिन लगभग एक दर्जन विधायकों की बैठक अजय सिंह के आवास पर हुई. बैठकों के इस दौर में सियासी हलचल पैदा कर दी है. कहा तो यह जा रहा है कि यह बैठक पार्टी हाईकमान पर राजनीतिक तौर पर दबाव बनाने के लिए हुई थी.
सूत्रों के अनुसार, चुनाव हार के कारणों की जो रिपोर्ट अगस्त माह में पार्टी हाईकमान को सौंपी गई थी, उसमें पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर भी राय दी गई थी और कार्यकर्ताओं की पसंद वाले अध्यक्षों के नाम की सूची भी भेजी गई थी. सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सचिवों की रिपोर्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह, अरुण यादव, मुकेश नायक, बाला बच्चन, सज्जन वर्मा, उमंग सिंगार के नाम प्रमुख रूप से थे.
यह भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार से नाराज चल रहे हैं अखिलेश के विधायक, मंत्रियों पर लगाया बेइज्जती का आरोप
पार्टी में नए अध्यक्ष को लेकर एक तरफ मंथन का दौर जारी था तो दूसरी हुई भोपाल में गोलबंदी तेज हो गई है. मंगलवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के निवास पर दिग्विजय सिंह और राज्य सरकार के मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के साथ बैठक हुई और उसके अगले ही दिन लगभग एक दर्जन विधायकों की बैठक अजय सिंह के आवास पर हुई. बैठकों के इस दौर में सियासी हलचल पैदा कर दी है. कहा तो यह जा रहा है कि यह बैठक पार्टी हाईकमान पर राजनीतिक तौर पर दबाव बनाने के लिए हुई थी.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह तमाम कयासों का खंडन करते हुए कहते हैं कि उनका निवास भोपाल में है, वे यहां रहते और विधायक विभिन्न कामों से समितियों की बैठकों में राजधानी आते हैं. लिहाजा, विधायकों का मिलना उनसे आम बात है. इसे किसी भी तरह की संभावनाओं से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। साथ ही उनकी किसी भी पद को लेकर कोई दावेदारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: इंदौर के खजराना मंदिर की भोजनशाला को 'सेफ भोग प्लेस' का प्रमाण पत्र
राजनीतिक विश्लेषक रवींद्र व्यास का कहना है कि राज्य में कांग्रेस में समन्वय और संतुलन आवश्यक है, इसलिए पार्टी फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है. पार्टी में गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है. लिहाजा, पार्टी के लिए एक ऐसे अध्यक्ष का चयन आसान नहीं है जो सभी गुटों को स्वीकार्य हो. यही कारण है कि राज्य में दवाब की सियासत गाहे-बगाहे सामने आती रही है. इतना तो तय है कि राज्य इकाई के नए अध्यक्ष के चयन में मुख्यमंत्री कमलनाथ और सिंधिया की अहम भूमिका होगी.
HIGHLIGHTS
- मध्य प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के लिए कवायद हुई तेज.
- भोपाल से दिल्ली तक बढ़ी सरगर्मी.
- इस नेता ने की किसी आदिवासी को अध्यक्ष बनाने की बात.