मध्यप्रदेश महिला और बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस को वाल्मीकि समाज की नाराज़गी का सामना करना पड़ा। दरअसल, एक कार्यक्रम में उन्होंने महर्षि वाल्मीकि को डकैत रत्नाकर कह दिया था।
मंगलवार को अखिल भारतीय वाल्मीकि समुदाय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थीं। अपने भाषण में उन्होंने डकैत रत्नाकर कह दिया था जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोग नाराज़ हो गए और उनके खिलाफ विरोध करने लगे। उनका कहना था कि वो मंत्री ने उउनका अपमान किया है।
हालांकि चिटनिस ने तुरंत अपने बयान के लिये माफी मांग ली और कहा कि उन्हें गलत समझा गया।
बाद में उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं सिर्फ अंग्रेजों के लिखे इतिहास को ठीक करने की बात कर रही थी। लेकिन मेरी बात को गलत समझा गया। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं हृदय से माफी मांगती हूं।'
और पढ़ें: बजट में मिल सकता है तोहफा, बढ़ाई जा सकती है टैक्स छूट की सीमा
Source : News Nation Bureau