MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. अब प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया गया है. मोहन सरकार के इस फैसले के बाद महिलाओं में जबरदस्त खुशी देखी जा रही है. मंगलवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई थी. इस बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी है.
यह भी पढ़ें- राजनीति से संन्यास ले सकते हैं शरद पवार, विधानसभा चुनाव से पहले कह दी बड़ी बात
महिलाओं को लेकर मोहन सरकार का बड़ा फैसला
बता दें कि इससे पहले महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण दिया जाता था. जिसे बढ़ाकर 33 फीसदी किया गया था और एक बार फिर आरक्षण को बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- UP मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 16 हजार मदरसों को मिली राहत
महिलाओं को लेकर लिए कई अहम फैसले
इस कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. आरक्षण की फीसदी बढ़ाने के साथ ही अब मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की उम्र 40 साल से बढ़ाकर 50 साल कर दिया गया है.
660 मेगावाट पावर प्लांट लगाने की तैयारी
इसके साथ ही कैबिनेट ने 254 नए नगद उर्वकर विक्रय केंद्रों को भी स्वीकति दे दी है. जिससे किसानों को कई तरह की परेशानियों से निजात मिल जाएगी. अब उन्हें लंबी लाइनों में लगने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. मोहन यादव की सरकार ने 660 मेगावाट पावर प्लांट भी लगाने जा रही है. बता दें कि एमपी क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन 'निवेश मध्य प्रदेश - वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2025' का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन अगले साल 7 और 8 फरवरी को राजधानी भोपाल में होगा.