Advertisment

MP में नशे के खिलाफ उतरी पुलिस, चलाया बड़ा ऑपरेशन, 8 घंटे में 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त

MP Police Big Action: नशे के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में चल रही है. यहां 8 घंटे के अंदर 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये है, जिसे एमपी पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
mp drugs seized
Advertisment

मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में चल रही है. यहां 8 घंटे के अंदर 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये है, जिसे एमपी पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. सीएम मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ ये बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है. पूरे प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है, जिसके बाद से पहले ही दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई.

कितना माल हुआ जब्त

पुलिस ने गुरुवार रात को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 'मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें 14 नवम्‍बर को सुबह 8 बजे से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की गयी. पुलिस ने पहले ही दिन प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सुबह 8 बजे से शाम तक कार्रवाई कर आठ घंटो में ही 10 करोड़ रूपए से अधिक की कीमत का 700 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ जब्‍त किए हैं.

इन जगहों पर चला ऑपरेशन

भोपाल, खरगौन, सिवनी, छिंदवाड़ा और नीमच में हुई बड़ी कार्रवाही प्रदेशव्‍यापी अभियान के पहले दिन पुलिस को 43 स्‍थानों पर अवैध मादक पदार्थ जब्‍त करने में सफलता मिली. भोपाल में क्राइम ब्रांच ने 8.4 किलोग्राम चरस, खरगौन जिले के चैनपुर में 478 किलोग्राम गांजा, सिवनी जिले के धनौरा में 80 किलोग्राम गांजा, छिंदवाड़ा जिले के कोतवाली थाना में 42.100 किलोग्राम गांजा तथा नीमच के रतनगढ़ थाना में 60 किलोग्राम डोडाचूरा जब्‍त हुआ है. 

11 वाहनों को किया जब्त

इतना ही नहीं 18 आरोपियों के अलावा 6 कार और एक ट्रक भी पुलिस ने जब्‍त किए हैं. इस प्रकार प्रदेश में पुलिस ने अलग-अलग स्‍थानों पर कार्रवाही कर 37.58 ग्राम स्‍मैक, 649 ग्राम ब्राउन शुगर, 60 किलो डोडा चूरा, 61 ग्राम एमडी सहित 56 आरोपियों को पकड़ा है. साथ ही अवैध मादक पदार्थों के परिवहन में इस्तेमाल हो रहे 11 वाहनों को भी जब्‍त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है .

MP News madhya-pradesh MP Police MP Crime news MP Crime news in hindi Latest MP news
Advertisment
Advertisment
Advertisment