Train Accident in MP: मध्य प्रदेश के शहडोल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं हैं. इस हादसे में लोको पायलट समेत दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 2 अन्य रेलकर्मी घायल भी हुए हैं. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन रेलवे ट्रैक पर ही पलट गए और उनमें आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में ट्रेन का चालक घायल हो गया है, और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं.
जानकारी के अनुसार घटना के समय मौके पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि शुरुआत में उनको कुछ समझ में नहीं आया कि अचानक यह कैसे हो गया. शुरुआती जांच में ड्राइवर द्वारा सिग्नल ओवरशूट करने की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह घटना आज सुबह 6:25 बजे हुई. बताया जा रहा है कि शहडोल के पास सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से ही एक मालखाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी. तभी दूसरी मालगाड़ी उससे टकरा गई. तभी स्टेशन से गुजर रही एक और मालगाड़ी भी उसकी चपेट में आ गई. इस हादसे में रेल के इंजनों में आग लग गई. हादसा इतना भयानक था कि मालगाड़ी के डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर जा चढ़े. हादसे की वजह से कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया.
Source : News Nation Bureau