Advertisment

CM शिवराज ने नहीं दिलाया अपने भाई और पत्नी की बहन को टिकट, जानें वजह

भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों परिवारवाद की जमकर चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकाय चुनाव से ही परिवारवाद से दूर रहने की शुरुआत कर दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
shivraj singh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों परिवारवाद की जमकर चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकाय चुनाव से ही परिवारवाद से दूर रहने की शुरुआत कर दी है. प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चचेरे भाई सुरजीत सिंह चौहान और पत्नी की बहन रेखा सिंह टिकट की दावेदार थीं. सुरजीत भोपाल के वार्ड 46 या 57 से टिकट चाह रहे थे. सुरजीत पहले भी पार्षद रहे हैं. नगर निगम परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान : उद्धव ठाकरे किसी भी वक्त दे सकते हैं इस्तीफा!

रेखा सिंह मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह चौहान की बड़ी बहन हैं. रेखा जबलपुर के एक वार्ड से पार्षद रही हैं. इस बार भी वे सुभाष चंद्र बनर्जी वार्ड से दावेदारी कर रही थीं. चौहान ने इस मामले में निर्णय जबलपुर की जिला कोर कमेटी पर छोड़ दिया. चौहान ने इन दोनों के ही टिकट के लिए सिफारिश नहीं की, जिसके कारण इन दोनों को भाजपा संगठन ने टिकट नहीं दिए. चौहान ने इन दोनों के टिकट के लिए किसी नेता को न बोलकर साफ कर दिया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भी वे परिवारवाद नहीं चलने देंगे.

भोपाल की महापौर की सीट इस बार ओबीसी महिला के लिए रिजर्व थी. भाजपा में यह चर्चा थी कि इस सीट से सीएम की पत्नी साधना सिंह चौहान सबसे अच्छी उम्मीदवार हो सकती हैं, लेकिन सीएम ने अपनी पत्नी के नाम को लेकर चर्चा भी नहीं होने दी.

यह भी पढ़ें : Neetu Kapoor ने बेटे Ranbir को 'जोरू का गुलाम' न बनने की दी सलाह!

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की परिवारवाद से दूर रहने की हिदायत है. अनेक नेता इससे दुखी हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी भोपाल यात्रा के दौरान भी साफ कह गए थे कि पार्टी में परिवारवाद नहीं चलेगा. इसके बावजूद कुछ नेताओं ने जिद करके अपनी पत्नियों को टिकट दिलवा लिया. कुछ नेताओं ने दलगत आधार नहीं हो रहे पंचायत चुनावों में अपने परिजनों केा उतार दिया है. चौहान ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों दोनों में ही अपने किसी परिजन को इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतरने दिया.

Madhya Pradesh Cm MP CM CM Shivraj Singh Chouhan urban body elections Madhya Pradesh urban body elections mp urban body elections 2022
Advertisment
Advertisment