MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर जोर पकड़ रहा मानसून, 18 अगस्त से भारी बारिश के आसार

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बंगाल की खाड़ी पर बनने वाला नया सिस्टम 18 अगस्त से सक्रिय होगा. इसके बाद पूरे प्रदेश में तेज बारिश का नया दौर देखने को मिलेगा.

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बंगाल की खाड़ी पर बनने वाला नया सिस्टम 18 अगस्त से सक्रिय होगा. इसके बाद पूरे प्रदेश में तेज बारिश का नया दौर देखने को मिलेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
MP Weather change

representational image Photograph: (social)

Rain Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. रविवार को प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई. खंडवा में करीब पौन इंच पानी गिरा, जबकि दतिया, गुना, नर्मदापुरम, दमोह, सिवनी, जबलपुर, धार, बड़वानी और खरगोन जिले भी बारिश से भीग गए. राजधानी भोपाल में हालांकि आसमान साफ रहा.

आज से एक्टिव होगा नया लो प्रेशर एरिया

Advertisment

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार वर्तमान में एक मानसून टर्फ जैसलमेर, जोधपुर और कोटा से गुजरते हुए गुना-बैतूल और दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है. इसी क्षेत्र में लो प्रेशर एरिया सक्रिय है. इसके अलावा प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में एक और टर्फ लाइन और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी प्रभाव डाल रहा है. इन सिस्टम्स की वजह से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि 18 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी पर नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

बारिश का आंकड़ा कोटे के करीब

मध्य प्रदेश में औसतन 37 इंच बारिश होती है. अब तक 31 इंच पानी गिर चुका है, जो कुल सीजनल कोटे का करीब 84% है. यानी अब बारिश का आंकड़ा केवल 6 इंच दूर है. खास बात यह है कि प्रदेश में इस बार सामान्य से लगभग 25% ज्यादा बारिश हुई है. अब तक 24.8 इंच की जगह 31 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.

कहां बाकी रह गई बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, ग्वालियर समेत 10 जिलों में बारिश का कोटा अगस्त के पहले ही पूरा हो चुका है. वहीं, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 30% ज्यादा पानी गिरा है. पश्चिमी हिस्सों यानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में भी सामान्य से 20% अधिक बारिश हो चुकी है.
हालांकि इंदौर और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों की स्थिति संतोषजनक नहीं है और वहां अभी भी पर्याप्त वर्षा का इंतजार है.

आने वाले दिनों में और तेज होगी बारिश

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बंगाल की खाड़ी पर बनने वाला नया सिस्टम 18 अगस्त से सक्रिय होगा. इसके बाद पूरे प्रदेश में तेज बारिश का नया दौर देखने को मिलेगा. ऐसे में अगस्त के अंत तक अधिकांश जिलों में बारिश का सीजनल लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है.

कुल मिलाकर, मध्य प्रदेश में मानसून फिलहाल पूरी तरह एक्टिव है और आने वाले दिनों में भी किसानों और आम लोगों को बारिश से राहत और फायदा दोनों मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Weather News: UP-MP के कई जिलों में भारी बारिश, दिल्ली-एनसीआर वालों को मिल सकती है उमस से राहत

imd alert Weather Updates Mp Weather News MP News state news state News in Hindi
Advertisment