Advertisment

नासिक में फंसे MP मजदूरों की ट्रेन पहुंची भोपाल, बस से घरों के लिए रवाना

मिसरोद क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओपी) अनिल त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया कि नासिक से आई ट्रेन में 347 मजदूर थे.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Train

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र के नासिक में फंसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मजदूरों को लेकर ट्रेन शनिवार सुबह भोपाल के मिसरोद स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर ही मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई और भोजन आदि का इंतजाम किए जाने के बाद मजदूरों (Labour) को बसों से उनके घरों को रवाना किया गया. मिसरोद क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओपी) अनिल त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया कि नासिक से आई ट्रेन में 347 मजदूर थे. इन मजदूरों की पहले स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें भोजन आदि दिया गया और फिर बसों से सभी को गांव की ओर रवाना किया गया .

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हिटमैन, घर से बाहर निकलकर सबसे पहले करेंगे ये काम!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट कर दी थी जानकारी 

भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आई ए सिद्दीकी ने आईएएनएस को बताया कि इस ट्रेन से 347 मजदूर आए हैं. ये मजदूर राज्य के 25 जिलों से हैं, जिन्हें बसों से रवाना किया गया है. मिसरोद रेलवे स्टेशन भोपाल के मुख्य स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है. ट्रेन को भोपाल और हबीबगंज से स्टेशन से पहले के स्टेशन मिसरोद में रोका गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने शुक्रवार की रात को ट्वीट कर नासिक में फंसे मजदूरों के टेन से आने की जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें- लॉक डाउन के बीच का 2 बदमाश गए ATM लूटने, हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गए जेल

सकुशल घर लायेंगे

चौहान ने एक अन्य ट्वीट में मजदूरों को भरोसा दिलाया था कि वे किसी तरह की चिंता न करें. उन्होंने कहा था, "महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गोवा में फंसे अपने श्रमिक भाइयों से कहना चाहता हूं कि आप जरा भी चिंता न करें. संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैं और पूरी मध्यप्रदेश सरकार खड़ी है. हम आपको सकुशल घर लायेंगे.

madhya-pradesh Train nasik labour
Advertisment
Advertisment
Advertisment