/newsnation/media/media_files/2025/06/04/elNJSzXYHkgXUUwaigO7.jpg)
Madhya Pradesh Accident Photograph: (ANI)
मध्य प्रदेशके झाबुआ से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां मेघनगनर इलाके में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 9 लोगों को दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार राजस्थान से सीमेंट लेकर लौट रहा एक ट्रक मारुती ईको वैन के ऊपर पलट गया, जिससे कार में सवार 11 लोगों में 9 की मौत गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे का समय तड़के 3 से 4 बजे के बीच बताया जा रहा है.
#WATCH | Madhya Pradesh | Nine people died, two people were injured when a cement-laden trolley truck overturned and fell on a vehicle near Meghnagar in Jhabua district late last night pic.twitter.com/10oAssNffv
— ANI (@ANI) June 4, 2025
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के लोग बताए जा रहे हैं, जो रात को एक शादी समारोह से लौट रहे थे. झाबुआ के पुलिस कप्तान पद्मविलोचन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा उस समय हुआ जब सीमेंट से लदा एक ट्रक मेघनगर तहसील के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज को पार कर रहा था. तभी अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पास से गुजर रही कार पर पलट गया.