मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से बेहद शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रविवार देर रात जमकर बवाल हुआ. गरबा देखकर लौट रहे माली समाज के दंपति की पत्नी के साथ कुछ मुस्लिम समाज के मनचलों ने छेड़खानी की. इसके बाद भारी संख्या में माली समाज के लोग जमा हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया.
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर और एसपी राजेश व्यास बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह बवाल अलीराजपुर नगर के जामा मस्जिद मार्ग पर हुआ. यहां रविवार देर रात 12:30 बजे माली समाज के दंपति गरबा देखकर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जामा मस्जिद मार्ग पर मुस्लिम युवाओं ने महिला से छेड़खानी की. इसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और आरोपी के घर के सामने प्रदर्शन उतर आई.
भीड़ ने रखी थी ये डिमांड
पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक माली समाज के लोगों की मांग थी कि आरोपियों को उनके हवाले किया जाए. इस बात को लेकर भीड़ में शामिल लोगों से पुलिस की झड़प भी हुई. इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. भीड़ के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्टर और एसपी को मैदान संभालना पड़ा. इस दौरान कलेक्टर और एसपी करीब 3 घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहे. कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने लोगों से कहा कि आप शिकायत दर्ज कराएं. जैसी भी शिकायत होगी, उसी प्रकार कारईवाई की जाएगी.
कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने कहा कि आप लोग कानून अपने हाथ में ना लें. आरोपी कोई भी हो वह कानून से बचकर नहीं जा सकता. जिसने भी घटना को अंजाम दिया है, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.